21 Kmpl के दमदार माइलेज के साथ आज ही घर ले Toyota की Luxury कार, लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी

21 Kmpl के दमदार माइलेज के साथ आज ही घर ले Toyota की Luxury कार, लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी। Toyota Innova Hycross की कीमतों का आधिकारिक तौर पर भारतीय मार्केट में घोषणा हो चुकी है जिसके बाद इस कार को खरीदने के लिए कई लोग अभी से प्रयास करने लगे हैं लेकिन हम आपको इस पोस्ट में इस कार पर 2.13 लाख रुपए के डाउन पेमेंट पर बनने वाले ईएमआई और ब्याज दर के बारे में बताने वाले हैं जहां नई इनोवा हाईक्रॉस को आप काफी कम डाउन पेमेंट के साथ अपने घर ले जा सकते हैं। फीचर्स से लैस नई इनोवा हाई क्रॉप्स 18.30 लाख रुपए की कीमत के साथ भारतीय बाजारों में शुरू होती हैं जिस पर लोन और डाउन पेमेंट जैसी सुविधा का उठाने के बाद आपको कुल 19.18 लाख रुपैया का लोन फाइनेंस करवाना होगा।
यह भी पढ़िए – Hyundai Creta का मार्केट डाउन करने आ रही है Honda की Luxury SUV, शानदार लुक और शक्तिशाली इंजन से लगाएगी मार्किट मे आग

देखे Toyota Innova Hycross की डाउन पेमेंट और फीचर्स
देखे Toyota Innova Hycross की डाउन पेमेंट और फीचर्स ,हम इस पोस्ट में बात कर रहे हैं टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के 7 सीटर वैरीअंट की जिसे आप फाइनेंस सुविधा के तहत 2.13 लाख रुपए के डाउन पेमेंट के साथ खरीद सकते हैं। इस फाइनेंस सुविधा मैं आपको 60 महीने तक यह माइक का ऑप्शन मिलेगा जहां प्रति माह की ईएमआई लोन पर 40,565 रुपये की बनेगी। ऐसे में काफी कम डाउन पेमेंट पर यह फीचर से भरी लेटेस्ट टोयोटा की कार खरीदने के लिए ग्राहकों के पास यही सही मौका है।
यह भी पढ़िए – पशुपालको की हो गई अब बल्ले बल्ले बकरी पालन करने के लिए सरकार दे रही भरपूर सब्सिडी, जानिए क्या है पूरी जानकारी

Toyota Innova Hycross का न्यू वैरिएंट और कीमत
Toyota Innova Hycross का न्यू वैरिएंट और कीमत की बात की जाये तो Toyota Innova Hycross को मार्केट मे 18.30 लाख रुपये से लेकर 28.97 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। इसका सेल पर चार्जिंग हाइब्रिड वर्जन तीन वैरीअंट ZX, ZX(O) और VX मे पेश होगा । इस केबीएक्स वैरीअंट को 7 और 8 सीटर के साथ मार्केट में पेश होगा। आधुनिकीकरण के चलते कंपनी ने इसमें कई सारे डिजिटल फीचर्स का इस्तेमाल किया है जो टोयोटा पहली बार इस सेगमेंट में इस कार में पेश करने वाला है। यह 21Km का दमदार माइलेज भी देती है।