34kmpl के दमदार माइलेज के साथ नए अवतार में Maruti WagnoR करेंगी एंट्री, अब आमआदमी का कम खर्चे में होंगा लम्बा सफर तय

0

34kmpl के दमदार माइलेज के साथ नए अवतार में Maruti WagnoR करेंगी एंट्री, अब आमआदमी का कम खर्चे में होंगा लम्बा सफर तय। ऑटोसेक्टर में एक से बढ़कर एक नई गाड़िया आ गयी है। जिसमे आपको दमदार फीचर्स देखने मिलते है। मारुती की वैगनऑर एक बार फिर नए अपडेट के साथ मार्केट में आ सकती है। इसमें कंपनी कई बड़े बदलाव कर सकती है और इसमें सेफ्टी फीचर्स में खास बदलाव किये जा सकते है।

यह भी पढ़िए – Ration Card की नई लिस्ट हुई जारी, फटाफट चेक करे अपना नाम लिस्ट में है या नहीं

Maruti WagnoR 2023 के इंजन में होंगा बदलाव

Maruti WagnoR का 1.0L इंजन 67bhp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का टार्क जेनरेट करता है, जबकि 1.2L पेट्रोल इंजन 90bhp की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजनों में डुअलजेट, डुअल वैरिएबल वॉल्व टाइमिंग, आइडल स्टार्ट स्टॉप और कूल्ड एग्जॉस्ट गैस रीसर्क्युलेशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर माइलेज और कम कार्बन उत्सर्जन के लिए जाना जाता है.  नई 2023 मारुति वैगनआर में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी विकल्प मिलेगा, सीएनजी मोड में यह अधिकतम 57बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम होगा.  

यह भी पढ़िए – चने के भाव पहुंचे सातवे आसमान पर, बिक रहा है 10 हजार प्रति क्विंटल, देखिये आज के भाव

34kmpl के दमदार माइलेज के साथ नए अवतार में Maruti WagnoR करेंगी एंट्री, अब आमआदमी का कम खर्चे में होंगा लम्बा सफर तय

Maruti WagnoR 2023 का माइलेज

इंजन में बदलाव से आपको इसके माइलेज में भी बदलाव देखने मिलेगा। यह पेट्रोल इंजन के साथ 24.35KMPL और CNG मॉडल 34.05KMPL का दमदार माइलेज दे सकती है। आपको नई वैगनऑर 4 वेरिएंट में मिल सकती है।

34kmpl के दमदार माइलेज के साथ नए अवतार में Maruti WagnoR करेंगी एंट्री, अब आमआदमी का कम खर्चे में होंगा लम्बा सफर तय

Maruti WagnoR 2023 के नए अपडेटेड फीचर्स

Maruti WagnoR में फीचर्स के तौर पर एंड्रायड ऑटो और Apple कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर Audio सिस्टम, टैकोमीटर, ट्रे के नीचे फ्रंट पैसेंजर साइड सीट, हिल होल्ड कंट्रोल, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर जैसे फीचर्स के साथ की लेस इंट्री, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, विंग मिरर पर टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक-आउट बी-पिलर, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्टीयरिंग व्हील पर लगे नियंत्रण, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed