40kmpl दमदार माइलेज के साथ नए अवतार में मार्केट में उतरेंगी Maruti Swift, एक बार फिर होंगा Swift का जलजला, टाटा की गाड़ियों की निकलेगी हेकड़ी

40kmpl दमदार माइलेज के साथ नए अवतार में मार्केट में उतरेंगी Maruti Swift, एक बार फिर होंगा Swift का जलजला, टाटा की गाड़ियों की निकलेगी हेकड़ी। मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों में से एक स्विफ्ट के अगले जेनरेशन मॉडल का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। जी हां, 2023 स्विफ्ट की टेस्टिंग शुरू हो गई है और इसकी पहली झलक दिख गई है। मौजूदा स्विफ्ट के मुकाबले नए लुक और डिजाइन के साथ ही बेहतर फीचर्स से लैस अपडेटेड स्विफ्ट अगले साल लॉन्च होगी। फिलहाल कंपनी अपनी नेक्स्ट जेनरेशन मारुति ऑल्टो लॉन्च की तैयारियों में लगी हुई है।
यह भी पढ़िए – TVS Raider के स्पोर्टी लुक ने जीत लिया KTM लवर का भी दिल, नए फीचर्स और किलर लुक से मार्केट में मचाया बवाल
Maruti Swift 2023 का दमदार माइलेज और इंजन

न्यू जेनरेशन स्विफ्ट में स्टॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जा सकता है. इस कार में एक 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, यह इंजन 89bhp और 113Nm का आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम होगा. इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स देखने को मिलेगा. इस पावरट्रेन से लैस होने के कारण इसमें 35 से 40 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल सकता है. ऑफर कर सकती है. यह इंजन जेनरेट कर सकता है और दिए जा सकते हैं.
40kmpl दमदार माइलेज के साथ नए अवतार में मार्केट में उतरेंगी Maruti Swift, एक बार फिर होंगा Swift का जलजला, टाटा की गाड़ियों की निकलेगी हेकड़ी
यह भी पढ़िए – अब गेहूँ काटने के लिए नहीं होंगी मजदूरों की जरूरत, घर ले आये यह सस्ती गेहूँ काटने की मशीन, होंगी लाखो की कमाई
Maruti Swift 2023 के फीचर्स

नई सुजुकी स्विफ्ट में स्टाइलिश एक्सटीरियर, राउंड किनारे और आक्रामक लाइन्स मिलने वाली हैं। केबिन में क्वालिटी, फिट एंड फिनिश और हाई-एंड फीचर्स के मामले में भी बड़े बदलाव होंगे। रिपोर्ट की मानें तो नए मॉडल में लंबा व्हीलबेस दिया जाएगा। इससे दूसरी पंक्ति की सीट और बूट में जगह को बेहतर बनाया जा सकेगा। लीक तस्वीरों से यह भी पता लगता है कि नई स्विफ्ट वर्तमान मॉडल के मुकाबले थोड़ी चौड़ी होगी। इसमें नया फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैम्प्स दिए जाएंगे। फ्रंट बंपर में चौड़े एयर इंटेक्स होंगे। इसमें नए बॉडी पैनल के साथ ड्यूल-टोन एलॉय व्हील होंगे।