Betul News : 62 घण्टे के बाद भी अभी तक नही निकाला है बोरवेल में गिरा मासूम बच्चा, लगातर प्रशासन बच्चे को निकालने में लगा हुआ है

0

Betul News : बैतूल जिले के मांडवी गांव में बोरवेल में मंगलवार शाम को गिरे तन्मय को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरआरएफ की टीम 10 फीट लंबी सुरंग बनाने में गुरुवार दोपहर बाद से शुक्रवार सुबह तक जुटी हुई हैं। रात 12 बजे तक करीब तीन फीट खोदाई की जा सकी थी और संभावना जताई गई थी कि चार से पांच घंटे में काम पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन शुक्रवार सुबह 7 बजे तक भी सुरंग बनाने का काम जारी है। पानी के रिसाव और चट्टानों के कारण खोदाई में बहुत समय लग रहा है। टीम के द्वारा बेहद सावधानी बरती जा रही है।

बच्चे को बचाने में हो रही देरी, परेशान मां का फूटा गुस्सा

बोरवेल में फंसे मासूम तन्मय की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां ज्योति साहू ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बच्चे को बचाने में इतना टाइम लगा रहा है. इतना टाइम लगता है क्या? ऊपर से देखने भी नहीं दिया जा रहा कि क्या हो रहा है. मां का कहना है कि फिल्मों में जल्दी बचाव कार्य हो जाता है, लेकिन असल जिंदगी में नहीं. 3 दिन हो गए हैं और वह अपने बच्चे को सलामत देखना चाहती हैं. नाराज मां ने कहा कि अगर यह कोई नेता का बच्चा होता, तो इतना टाइम नहीं लगता. 

यह भी पढ़िये – Maruti की इस धासु 7 सीटर कार ने मार्केट में मचाया तहलका,शानदार लुक और फीचर्स के मामले में Innova और safari को देती टक्कर

बोरवेल में कैसे गिरा बच्चा ?

जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के मंडावी गांव में मंगलवार की शाम लगभग 4:30 बजे बच्चों के साथ खेत में खेलने के दौरान वह बोरवेल में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वह काफी गहरे बोरवेल में फंसा हुआ है और अभी तक उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है। नानक चौहान नाम के किसान के खेत में तीन-चार साल पहले 400 फीट गहरा बोर किया गया था और 2 साल से यह बोर बंद था। सीएम के निर्देश के बाद मौके पर कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी भी मौजूद हैं।

बच्चे के चाचा ने कहा- खुला पड़ा था बोरबेल…

तन्मय के चाचा राजेश साहू कहना है कि गांव के नानक चौहान के खेत मे सूखा बोरबेल तीन साल से पड़ा हुआ है। शाम पांच बजे बच्चे छुपा-छुपाई खेल रहे थे। इसी दौरान तन्मय उस में गिर गया। खुला पड़ा बोरबेल नियमों को अनदेखा कर तीन साल से ऐसी घटना को आमंत्रण दे रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed