7 सीटर गाड़ियों की गिल्लियां बिखेरने आ रही है नए अवतार में Maruti EECO, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में लायेंगी तूफ़ान

7 सीटर गाड़ियों की गिल्लियां बिखेरने आ रही है नए अवतार में Maruti EECO, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में लायेंगी तूफ़ान। Maruti कंपनी ऑटोसेक्टर में राज करती है। आज मार्केट में इस कंपनी ने बहुत सी नई नई गाड़िया पेश की है। ऐसी जानकारी मिली है की कंपनी बहुत जल्द ही Maruti EECO को नए अवतार में मार्केट में पेश कर सकती है। इस कार में आपको कई बड़े बदलाव देखने मिलने वाले है।

यह भी पढ़िए – Sarkar Yojana : सरकार किसानों को स्प्रे पंप के लिए दे रही है 50% सब्सिडी, इन दस्तावेजों की होंगी जरूरत
New Maruti EECO में मिलेंगा दमदार इंजन
जैसा की आपको बता दे की नई Maruti EECO के इंजन में बड़ा बदलाव देखने मिल सकता है। वर्तमान में यह 1.2 लीटर वाले नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजनके साथ आता है, जो 73 PS की पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेस्ट करने में सक्षम है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके साथ ही इस कार में आपको CNG कीट भी देखने मिलती है।

New Maruti EECO में मिलने वाले फीचर्स
New Maruti EECO के फीचर्स में आपको कई बड़े बदलाव देखने मिलने वाले है। वैन एक नए स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, बैटरी सेवर फंक्शन के साथ डोम लैंप और एयर-कंडीशनिंग के लिए नए रोटरी कंट्रोल्स भी हैं। इसमें इंजन इमोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, ड्यूल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्लाइडिंग दरवाजों और खिड़कियों के लिए चाइल्ड लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसके सेफ्टी फीचर्स को अपडेट किया जायेंगा।

यह भी पढ़िए – मासूम दिखने वाली आनंदी दिखती है सुंदरता की मूरत, खूबसूरती और हॉटनेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या को भी देती है मात
7 सीटर गाड़ियों की गिल्लियां बिखेरने आ रही है नए अवतार में Maruti EECO, दमदार इंजन और फीचर्स से मार्केट में लायेंगी तूफ़ान
New Maruti EECO की मार्केट में एंट्री

Maruti EECO की बहुत जल्द ही मार्केट में एंट्री होने वाली है। इस गाड़ी का लोग बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इस गाड़ी की एंट्री से बहुत सी गाड़ियों पर इसका प्रभाव देखने मिल सकता है। फीचर्स और इंजन में बदलाव होने से इस गाड़ी की कीमत में भी बदलाव देखने मिल सकता है। यह पहले की अपेक्षा 50 हजार से 1 लाख तक महंगी हो सकती है।