80 की दशक में Royal Enfield Bullet आती थी मात्र स्मार्टफोन की कीमत में, बिल देख आप भी रह जाओगे हैरान

Royal Enfield Bullet

80 की दशक में Royal Enfield Bullet आती थी मात्र स्मार्टफोन की कीमत में, बिल देख आप भी रह जाओगे हैरान। Royal Enfield Bullet 350 भारत की सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिलों में आती है. सालों से यह लोगों के दिलों पर राज करती आ रही है. समय के साथ-साथ इसके डिजाइन में बदलाव होते रहे लेकिन मूल डिजाइन पहले जैसा ही रही. कंपनी इसमें फीचर्स अपडेट करती गई और लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी बनी रही. अब यह पहले के मुकाबले काफी एडवांस हो गई है. ऐसे में इसकी कीमत भी काफी बढ़ गई है. रॉयल एनफील्ड Bullet 350 की मौजूदा समय में कीमत 1,50,795 रुपये से 1,65,715 रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. ऑनरोड कीमत करीब 1.8 लाख रुपये के आसपास तक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 1986 में बुलेट की कीमत क्या थी?

यह भी पढ़िए – नई Honda Shine मचा रही तहलका, सुपर माइलेज और किलर लुक में मार्केट में मचा रही भौकाल

इस 80 की दशक की गाड़ी का बिल हो रहा है वायरल

आपको बता दे की आज के समय में गाड़ियों के रेट आसमान छू रहे है। एक समय में गाड़िया बेहद ही सस्ती मिलती थी। सोशल मीडिया पर साल 1986 में खरीदी गई एक रॉयल एनफील्ड Bullet 350 (Royal Enfield Bullet 350) का बिल वायरल हुआ है, जिसमें बाइक की कीमत लिखी है. इसमें लिखी कीमत को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा. बिल में बाइक की ऑन रोड कीमत मात्र 18,700 रुपये लिखी है. बिल 1986 का है यानी करीब 37 साल पुराना है. Bullet 350 Standard मॉडल का वायरल बिल संदीप ऑटो कंपनी का है, जो झारखंड में स्थित है. आप 1986 की Bullet 350 के वायरल बिल की तस्वीर देख सकते हैं.

यह भी पढ़िए – Jawa के लिए मुसीबत बनने आ रही है Yamaha RD350, पावरफुल इंजन के आगे नहीं टिक पायेंगी कोई भी गाड़ी

Royal Enfield का माइलेज

गौरतलब है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट को 1986 में सिर्फ एनफील्ड बुलेट कहा जाता था और यह तभी से विश्वसनीय मोटरसाइकिल मानी जाती रही है. इसे अब रॉयल एनफील्ड Bullet 350 नाम से जाना जाता है. यह Royal Enfield कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे पुरानी बाइक्स में से एक है. मौजूदा समय वाली Bullet 350 का कर्ब वेट (वजन) 191 किलोग्राम तक है. यह 6 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जो ओनिक्स ब्लैक, ब्लैक, बुलेट सिल्वर, रीगल रेड, रॉयल ब्लू और जेट ब्लैक हैं. इसमें 13.5 लीटर कैपेसिटी का फ्यूल टैंक मिलता है और यह 37.17 kmpl का माइलेज ऑफर करती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed