90 की दशक की OMNI अपने नए तूफानी फीचर्स से ऑटो सेक्टर में मचाएगी तबाही, दमदार माइलेज में रहेंगी A1

New Maruti Omni Electronic

Maruti Omni : 90 की दशक की OMNI अपने नए तूफानी फीचर्स से ऑटो सेक्टर में मचाएगी तबाही, दमदार माइलेज में रहेंगी A1. इन दिनों मार्केट में एक से बढ़कर एक गाड़ियों की एंट्री मार्केट में हो रही है। जो अपने नए दमदार फीचर्स से मार्केट में तबाही मचा रही है। इन दिनों ज्यादातर कंपनियां 70 से 90 के दशक में फेमस हो चुके अपने मॉडलों को वापस से रीलॉन्च कर रही हैं। इन मॉडलों को पहले से ज्यादा पॉवरफुल करके लाया जा रहा है या फिर इन्हे इलेक्ट्रिक सेगमेंट में उतारा जा रहा है। नया बजाज चेतक, 2023 यामाहा RX100 ऐसे ही कुछ उदाहरण है, जिन्हे फिर से लाया गया है।

अब खबर है कि मारुति अपनी लोकप्रिय फैमिली कार ओमनी (Omni) को फिर से ला सकती है। कहा जा रहा है कि इसे इलेक्ट्रिक कार के रूप में लाया जा सकता है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़िए – Free Ration : राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सरकार अब गेहूँ चावल के अलावा यह सामान भी मिलेगा फ्री, सरकार ने जारी किया आदेश

New Maruti Omni Electronic रेंज

पहले मारुति ओमनी में केवल पेट्रोल और सीएनजी वर्जन लॉन्च हुआ था जिसके चलते भी यह गाड़ी माइलेज और दूरी तय करने के मामले में कम बजट में बड़ी-बड़ी कारों को फेल कर देती थी ऐसे में Maruti Omni के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन में कंपनी दमदार बैटरी का प्रयोग कर सकती हैं जो सिंगल चार्ज में 300 से 400 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेगी (सूत्रों के मुताबित). हालांकि मारुति ओमनी के इस इलेक्ट्रॉनिक वर्जन की अन्य जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन यह आशंका है कि मारुति कंपनी साल 2023 के शुरुआत में इससे पर्दा उठा सकती हैं।

यह भी पढ़िए – Rahul Athiya Wedding : आज सात फेरों के साथ आथिया शेट्टी होंगी भारतीय क्रिकेटर KL Rahul की, विराट कोहली भी होंगे शामिल

New Maruti Omni Electronic लुक और डिज़ाइन

जारी किए गए दो रेंडर में इस इलेक्ट्रॉनिक कार का डिजाइन काफी आकर्षक और लुभाने वाला है जिसमें बाहरी डिजाइन बेहतरीन शाइनिंग कंपाउंड से की गई है वहीं यदि इस गाड़ी के शेप की बात करें तो यह डब्बे के आकार में आगे से थोड़ा गोल मुंह निकले हुए हैं। ऐसे में इस कार के लुक को मार्केट में जोरों शोरों से पसंद किया जाएगा । Front Mirror को कंपनी ने इस कार में थोड़ा ऊपर रखा है जिससे यह लुक में और भी आकर्षक लग रही है। यह दोनों रेंडर वाइट और रेड कलर के के साथ नजर आ रहे हैं। कंपनी के अनुसार मारुति ओमनी के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन को 8 जनों की सेटिंग कैपेबिलिटी के साथ लांच किया जाएगा।

New Maruti Omni कीमत

मारुति सुज़ुकी ओमनी की प्राइस ₹ 2.08 लाख से शुरू होती है और ₹ 3.07 लाख तक जाती है। The price of पेट्रोल variant for ओमनी ranges between ₹ 2.08 लाख – ₹ 3.07 लाख, the price of एलपीजी variant for ओमनी ranges between ₹ 2.21 लाख – ₹ 2.65 लाख और the price of variant for ओमनी is ₹ 2.61 लाख.

2019 बंद हो गई थी Omni

मारुति ने 35 साल पुरानी ओमनी (Omni) मॉडल का प्रॉडक्शन 2019 में बंद कर दिया था। 35 साल बाद भी ओमनी सेल्स के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रही थी। ओमनी अपने ग्राहकों को कस्टमाइजेशन का विकल्प भी देती थी। यानी ग्राहक अपनी सुविधानुसार बॉडी टाइप्स चुन सकते थे। ओमनी मारुति सुजुकी की पहली कार मारुति 800 लॉन्च होने के एक साल बाद साल 1984 में भारत में लॉन्च हुई थी। हालांकि, नए रोड सेफ्टी नॉर्म्सइंट्रोड्यूस होने के बाद इसे बंद करने फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed