90 की दशक की ताऊ की पसंदीदा बाइक Honda CD100 नए अवतार में करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री, दमदार इंजन के आगे Raider भी होंगी पस्त

90 की दशक की ताऊ की पसंदीदा बाइक Honda CD100 नए अवतार में करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री, दमदार इंजन के आगे Raider भी होंगी पस्त। बहुत जल्द मार्केट में आपको नए अपडेट के साथ Honda CD100 नजर आने वाली है। इस गाड़ी में इंजन से लेकर फीचर्स को अपडेट किया जायेंगा। इस बाइक में आपको कम कीमत में बहुत से नए फीचर्स देखने मिलने वाले है।

नई Honda CD100 में मिलने वाला दमदार इंजन
कम्पनी इस बाइक के इंजन को अपडेट करने वाली है। उम्मीद की जा रही है की कंपनी इस बाइक में आपको 125 या 150cc है दमदार इंजन दे सकती है। आज भी बहुत से लोगों के पास यह बाइक देखने मिलती है। नई बाइक भी पहली की तरह ही पावर जनरेट करेंगी। साथ ही इस बाइक का माइलेज पहले की तरह ही बेहतर होंगा।

नई Honda CD100 को चीन में कर दिया है पेश
आपको बता दे की इस बाइक को चीन में नए अवतार में पेश कर दिया है। इस बाइक का नाम बदल दिया गया है किन्तु यह बाइक Honda CD100 पर ही आधारित है। बहुत जल्द ही आपको भारत में नजर आने वाली है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो चीन में इसे 7,480 युआन के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया गया है जो भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 89,800 रुपये है।

90 की दशक की ताऊ की पसंदीदा बाइक Honda CD100 नए अवतार में करेंगी ताबड़तोड़ एंट्री, दमदार इंजन के आगे Raider भी होंगी पस्त
भारत में भी बहुत जल्द करेंगी एंट्री

कम्पनी की ओर से अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है की इस गाड़ी को मार्केट में कब उतारा जायेंगा। खबरों के अनुसार इस बाइक को 2024 तक मार्केट में पेश किया जा सकता है। इस बाइक में सारे ही डिजिटल फीचर्स देखने मिलने वाले है। बहुत से लोग इस बाइक का इन्तजार कर रहे है। इस बाइक का मुकाबला Honda Shine, TVS Raider और hero splender जैसी गाड़ियों से होने वाला है।