आ गया कम कीमत वाला मोबाइल से चलने वाला Water Heater, बिजली की खपत होंगी कम झट से कर देगा पानी गरम

Orient Aquator IoT

Water Heater : आ गया कम कीमत वाला मोबाइल से चलने वाला Water Heater, बिजली की खपत होंगी कम झट से कर देगा पानी गरम। ठंड के मौसम में गीज़र से बहुत सहारा रहता है. गर्म पानी से नहाना हो, बरतन धोने हो या फिर कपड़े धोने हों, गीज़र के गर्मागर्म पानी से सारे काम आसान हो जाते हैं. आजकल बाज़ार में एक से बढ़ कर एक गीज़र आ गए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ गीज़र ऐसे भी हैं, जो कि फोन से कंट्रोल किए जा सकते हैं. साथ ही इनसे बिजली का बिल भी कम आता है.

यहां हम बात कर रहे हैं तो Orient Aquator IoT की. ओरिएंट इलेक्ट्रिक का एक्वाटर आईओटी स्टोरेज वॉटर हीटर, एक स्मार्ट और इस्तेमाल करने में आसान आईओटी बेस्ड वॉटर हीटर है. कस्टमाइज़ बाथिंग के एक्सपीरिएंस के लिए और इसे दुनियाभर में कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकते है.

यह भी पढ़िए – इन्नोवा की धज्जिया मचाने आ रही है 7 सीटर MG Euniq 7, हाइड्रोजन सेल के साथ मिलेंगे सनरूफ जैसे फीचर्स

बिजली की होगी कम खपत

इसमें एक ECO Mode दिया गया है जिसके जरिए बिजली की खपत कम हो जाती है और दूसरा स्मार्ट मोड है जो कि पानी को तेजी से गर्म करता है और लंबे समय तक गर्म रखता है. खास बात है कि यह BEE 5 स्टार रेटिंग के साथ आता है जो बताता है किसकी बिजली की खपत बेहद कम है

यह भी पढ़िए – PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार ने सम्मान निधि को लेकर जारी किया नया नियम, इन लोगों को अब नहीं मिलेंगे 2000 रूपये

Orient Water Heater की खासियत

    • IoT इनेबल होने के चलते कहीं से भी ऑपरेट करने की सुविधा
    • ईको मोड के साथ बिजली की बचत करता है. 
    • स्मार्ट मोड के साथ समय की बचत होती है जो हाई टेंप्रेचर को डिफ़ॉल्ट के रूप में सेट करता है
    • डिजिटल डिस्प्ले के साथ टेंप्रेचर इंडिकेटर 
    • सॉफ्ट टच कंट्रोल के साथ आसान ऑपरेशन
    • रंग बदलने वाली स्मार्ट एलईडी के साथ पावर और हीटिंग इंडिकेशन
    • अल्ट्रा-डायमंड ग्लासलाइन टैंक के साथ 40% लंबा टैंक लाइपस्पैन
    •  IPX4 हाई-स्ट्रेंथ पॉलीमर बॉडी के साथ शॉक-प्रूफ और स्प्लैश-प्रूफ
    • मोटे PUF इंसुलेशन के साथ 10% ज्यादा देर तक हीट रिटेंशन
    • वारंटी: टैंक पर 7 वर्ष, हीटिंग एलीमेंट पर 4 वर्ष, उत्पाद पर 2 वर्ष

        Orient Water Heater कीमत?

        ये आपके डेली रूटीन को आसान बनाता है, और वॉटर हीटर को ऑरगनाइज़ करने या स्विच ऑन-ऑफ करने की टेंशन को खत्म करता है.  यह 6 लीटर से 25 लीटर तक के 4 साइज में आता है. इसके 6 लीटर की कीमत 13,990 रुपये, 10L की कीमत 15,490 रुपये, 15L की कीमत 17,090 रुपये और 25L की कीमत 18,990 रुपये है.

        Leave a Reply

        Your email address will not be published. Required fields are marked *

        You may have missed