आ रही है 320km दमदार रेंज वाली Citroen eC3, नए फीचर्स के साथ टाटा tiago के नाक में करेंगी दम

Citroen eC3

Citroen eC3 : आज ऑटो सेक्टर में गाड़ियों ने नए दमदार फीचर्स से तबाही मचा रखी है। फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी हैचबैक कार C3 को लॉन्च किया था। ठीक 6 महीने बाद, कंपनी भारत में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी ला रही है। Citroen ने भारत में EV लॉन्च से पहले eC3 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। ब्रांड ने यह भी एलान किया है कि बुकिंग 22 जनवरी 2023 से शुरू होगी जिसके बाद फरवरी 2023 में कीमत का एलान किया जाएगा। इस कार की कीमत लगभग आपको 20 लाख के आस पास देखने मिल सकती है।

Citroen eC3 की रेंज

Citroen eC3 EV मॉडल लाइनअप को दो वेरिएंट्स – लाइव और फील में पेश किया गया है। ये दोनों 29.2kWh बैटरी पैक और electric मोटर के साथ आएंगे। यह सेटअप 56bhp की पावर जनरेट करेगा। कंपनी का दावा है कि इस electric car को एक बार चार्ज करने पर 320 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। यानी इसकी रेंज Tata Tiago EV से ज्यादा होगी।

यह भी पढ़िए – Aanat Radhika Engagement : अनंत राधिका की हुई सगाई, बहु और बेटे ने थामा ससुर का हाथ, फैंस ने की राधिका की तारीफ

Citroen eC3 लुक और डिजाइन

Citroen eC3 के एक्सटीरियर लुक और डिजाइन की बात करें तो, ब्रांड ने पारंपरिक रूप से चलने वाले ICE (इंटरनल कंब्शन इंजन) से चलने वाले C3 के जैसा ही बॉडीशेल का इस्तेमाल किया गया है। फर्क सिर्फ इतना है कि एग्जॉस्ट पाइप को हटा दिया गया है और फ्रंट राइट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट जोड़ा गया है। C3 की तरह ही, eC3 में भी कई कलर कंबिनेशन मिलते हैं। इसमें white , orange, ग्रे और स्टील ग्रे मोनोटोन रंग, समान बॉडी रंगों के साथ 9 डुअल टोन कंबिनेशन और ऑरेंज, व्हाइट और ग्रे रूफ का ऑप्शन शामिल हैं। वाइब कॉस्मेटिक पैक ऑरेंज, व्हाइट और ग्रे कलर्स में उपलब्ध है। 

यह भी पढ़िए – एक बार फिर नए दमदार फीचर्स के साथ वापस आ रही है कम कीमत वाली TATA NANO, ALTO की होगी बत्ती गुल

Citroen eC3 के फीचर्स

Electric Citroen C3 में 35 फीचर्स के साथ MyCitroen Connect ऐप के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है। यह वीइकल की चार्जिंग स्टेटस जैसी डिटेल और बज्दीकी चार्जिंग स्टेशन का पता लगाने और नेविगेट करने में मदद करता है। Citroen e-C3 वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिलीवरी (EBD) जैसे फीचर्स से लैस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed