अच्छी कंडीशन में मारुती की Swift मिल रही सिर्फ 3 लाख रूपये में, आज ही आप बना सकते हो अपना

Swift : आज के समय में ऑनलाइन ऐसे कई प्लेटफार्म है जहाँ आपको एक से बढ़कर एक गाड़िया कम कीमत में आसानी से उपलब्ध मिल जायेगी। Maruti Swift एक पॉपुलर हैचबैक कार है और इसकी अच्छी बिक्री होती है. ऐसे में अगर आप भी कोई मारुति स्विफ्ट कार खरीदने का विचार बना रहे हैं लेकिन बजट कम होने के कारण रुके हुए हैं तो आप पुरानी मारुति स्विफ्ट कार खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. हमने मारुति सुजुक्री ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कई मारुति स्विफ्ट कारें देखी हैं, जो 3.4 लाख रुपये से भी कम में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं और अगर अच्छे से निगोशिएशन की जाए तो शायद 3 लाख रुपये में भी डील डन हो जाए.
यह भी पढ़िए – Maruti Alto 800 ने अपने नए फाचर्स और लुक से बिखेर दिया जलवा, सिर्फ 3.39 लाख में बना सकते हो अपना
आज ही अपना बना ले maruti swift को
वेबसाइट पर एक Maruti Swift VDI की 310000 रुपये कीमत दर्ज है. हालांकि, कार 110514 KM चल चुकी है और थर्ड ओनर है. 2015 मॉडल की इस कार में डीजल इंजन है. इसका रजिस्ट्रेशन धनबाद का है और वहीं पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. वेबसाइट पर एक अन्य Maruti Swift VDI के लिए 325000 रुपये कीमत दर्ज है. कार 70766 KM चल चुकी है और सेकेंड ओनर है. 2015 मॉडल की इस कार में भी डीजल इंजन है. इसका रजिस्ट्रेशन मल्लापुरम धनबाद का है और वहीं पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.
यह भी पढ़िए – Hero Splendor Xtec अपने नए रूप में मार्केट में करेगी ताबड़तोड़ एंट्री, दमदार स्पीड के साथ देंगी गजब का माइलेज
सिर्फ 3 लाख में बना सकते हो अपना
यहां लिस्टेड एक अन्य Maruti Swift LXI के लिए 335000 रुपये कीमत दर्ज है. कार सिर्फ 47212 KM चली हुई है और सेकेंड ओनर है. यह भी 2015 मॉडल की कार है लेकिन इसमें पेट्रोल इंजन है. इसका रजिस्ट्रेशन नासिक का है और बिक्री के लिए वहीं उपलब्ध है. यहां लिस्टेड एक अन्य Maruti Swift VDI के लिए 315000 रुपये कीमत दर्ज है. कार 112694 KM चली हुई है और फर्स्ट ओनर है. 2014 मॉडल की इस कार में डीजल इंजन है. इसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम का है और वहीं बिक्री के लिए उपलब्ध भी है.