आँख बंद के खरीद सकते है ये 4 बाइक देती है धुआँधार माइलेज, कीमत में भी है बेहद कम

आँख बंद के खरीद सकते है ये 4 बाइक देती है धुआँधार माइलेज, कीमत में भी है बेहद कम भारत बाजार में युवा ग्राहक कार के साथ बाइक्स के लिए भी क्रेजी है. देश में ज्यादातर लोग छोटे सफर और डे-टु-डे लाइफ के लिए टू व्हीलर्स का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. इसी वजह से ज्यादा माइलेज देने वाली कंप्यूटर बाइक की मांग ज्यादा रहती है. इसलिए आज हम आपको 4 कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में जानकारी देंगे जो शानदार माइलेज ऑफर करती हैं और इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है.
ये भी पढ़िए –किसानो के लिए बड़ी खबर समर्थन मूल्य से अधिक बिक रही है सरसो, मंडी में सरसो के भाव 7000 रुपये क्विंटल तक
Tvs Sport
टीवीएस स्पोर्ट को मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इस बाइक में एक 109.7cc का BS6 इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पॉवर और 8.7 NM का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें दो ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. यह बाइक बाजार में तीन वैरीअंट और सात रंगों में आपको आसानी से मिल जाएगी. इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹61,025 से शुरू होकर ₹67,530 तक जाती है. इसमें 70kmpl की माइलेज मिलता है.
आँख बंद के खरीद सकते है ये 4 बाइक देती है धुआँधार माइलेज, कीमत में भी है बेहद कम

Hero Hf
हीरो एचएफ डीलक्स में एक 97.2cc BS6 का इंजन मिलेगा जो 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करेगा, इसके फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. यह बाइक बाजार में 5 वैरीअंट और 10 रंगों में आपको मिल जाएगी. इसमें 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा और इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹55,022 रुपए से लेकर ₹67178 के बीच है. इसमें 65kmpl का माइलेज मिलेगा.

Honda SP 125
Honda SP 125 बाइक में एक 124cc BS6 इंजन मिलेगा , जो 10.72bhp की पावर और 10.9NM का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसमें फ्रंट और रियर पर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलता है. यह बाइक बाजार में दो वेरिएंट और 5 रंगों में मिलेगी. इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹83,088 से लेकर ₹69702 के बीच है. इसमें 65kmpl का माइलेज मिलता है.

Honda Livo
होंडा लिवो बाजार में दो वेरिएंट और 4 रंगों में आपको आसानी से मिल जाएगी. इसमें 109.51cc BS6 का इंजन मिलता है, जो 8.67bhp की पावर और 9.30Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं. इस बाइक में 9 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत ₹75,659 है. इसमें 60kmpl का माइलेज मिलेगा.
