आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, खाने के तेल में आई भारी गिरावट,जानिए क्या है भाव

खाने के तेल में आई भारी गिरावट

आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, खाने के तेल में आई भारी गिरावट,जानिए क्या है भाव। इसी बीच आम लोगों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. आपको बता दें कि खाने वाले तेल के दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. खबर है कि आयातित सस्ते खाद्य तेलों के कारण स्थानीय मंडियों में तेल-तिलहनों पर भारी गिरावट जारी है और शनिवार को भी कीमतों में ये गिरावट देखी गई. सूत्रों की मानें तो मलेशिया एक्सचेंज सोमवार तक बंद है जिसकी वजह से पाम और पामोलीन तेल के दाम में पहले की अपेक्षा ज्यादा गिरावट देखी गई है.

यह भी पढ़िए – किलर अवतार और धमाकेदार साउंड के साथ वापस आ रही है Yamaha RX100, दमदार फीचर्स के आगे नहीं टिक पायेंगी Hero Splender

आम आदमी के लिए बड़ी खुशखबरी, खाने के तेल में आई भारी गिरावट,जानिए क्या है भाव

सरसों का भाव

इन दिनों मार्केट में सरसो में बदलाव देखने मिल रहा है. दिल्ली की नरेला मंडी और नजफगढ़ मंडी में सरसों समर्थन मूल्य 5,450 रुपये प्रति क्विंटल से काफी नीचे है. शनिवार को 38 फीसदी तेल कंडीशन वाले सरसों का भाव खुले में 46-47 सौ रुपये रुपये प्रति क्विंटल रहा है. बाजार के सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में यह स्थिति है, तो दूसरे राज्यों में हालत और खराब होंगे. सरकार हालांकि किसानों से समर्थन मूल्य पर सरसों खरीद रही है, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है. किसानों का कहना है कि इससे उन्हें और तेल उद्योग दोनों को भारी नुकसान हो रहा है. इसकी वजह से आगे स्थिति और खराब हो सकती है क्योंकि देश की आयात पर 60 प्रतिशत निर्भरता होने के बावजूद घरेलू तिलहन की खपत नहीं हो पा रही है.

यह भी पढ़िए – बिल्डिंग मटेरियल के भाव में आई भारी गिरावट, सरिया Cement के नए भाव हुए जारी

शनिवार को तेल-तिलहनों के भाव

  • सरसों तिलहन – 5,000-5,100 रुपये प्रति क्विंटल. (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव)
  • मूंगफली – 6,805-6,865 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,710 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मूंगफली रिफाइंड तेल 2,540-2,805 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों तेल दादरी- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सरसों पक्की घानी- 1,570 -1,640 रुपये प्रति टिन.
  • सरसों कच्ची घानी- 1,570 – 1,680 रुपये प्रति टिन.
  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900 – 21,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी (दिल्ली) – 10,700 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन मिल डिलिवरी (इंदौर) – 10,450 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन तेल डीगम (कांडला) – 9,000 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सीपीओ एक्स (कांडला) – 8,850 रुपये प्रति क्विंटल.
  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन आरबीडी (दिल्ली) – 10,250 रुपये प्रति क्विंटल.
  • पामोलिन एक्स (कांडला) – 9,400 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन दाना – 5,310-5,360 रुपये प्रति क्विंटल.
  • सोयाबीन लूज- 5,060-5,160 रुपये प्रति क्विंटल.
  • मक्का खल (सरिस्का)- 4,010 रुपये प्रति क्विंटल.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed