आम आदमी को लगा बड़ा झटका गैस सिलिंडर के भाव में हुई बढ़ोत्तरी, देखिये कितने रूपये हुई बढ़ोत्तरी

0
gas cylinder

आम आदमी को लगा बड़ा झटका गैस सिलिंडर के भाव में हुई बढ़ोत्तरी, देखिये कितने रूपये हुई बढ़ोत्तरी।महीने के पहले द‍िन एक बुरी खबर और दूसरी राहत देने वाली खबर सामने आई है. 1 मार्च को तेल कंपन‍ियों ने कमर्श‍ियल और घरेलू दोनों ही तरह के गैस स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा क‍िया है. दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल की कीमत में राहत दी गई है. तेल कंपन‍ियों की तरफ से प‍िछले 9 महीने से भी ज्‍यादा समय से इजाफा नहीं क‍िया गया है. क्रूड ऑयल के दाम भी ग‍िरकर 90 डॉलर प्रत‍ि बैरल से नीचे चल रहे हैं. गैस स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा होने से आम आदमी को बड़ा झटका लगा है.

यह भी पढ़िए – बिल्डिंग मटेरियल के भाव में आई भारी गिरावट, देखिये क्या है सरिया सीमेंट के नए भाव

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में भी तेजी

सरकारी तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम भी 350 रुपये से ज्‍यादा बढ़ा दिए हैं. दिल्‍ली में अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये के बजाए 2119.50 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में 1870 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2221.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में अभी तक 1721 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2071.50 रुपये में मिलेगा. चेन्‍नई में भी अभी तक 1917 रुपये में मिल रहा कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब बढ़कर 2268 रुपये में पहुंच गया है.

यह भी पढ़िए – Yamaha RX100 नए अवतार में मार्केट में मचायेंगी तबाही, एक बार फिर बनेंगी युवाओ के दिलों की धड़कन

सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी

घरेलू और कमर्शियल सिलिंडर के बढ़े हुए दाम 1 मार्च से ही लागू होंगे. कीमतों में वृद्धि के बाद दिल्ली में घरेलू गैस सिलिंडर 1053 रुपये की जगह 1103 रुपये में मिलेगा. वहीं, कमर्शियल सिलिंडर दिल्ली में 2119.50 रुपये में मिलेगा. पहले यह 1759 रुपये में मिल रहा था. मुंबई में घरेलू एलपीजी के दाम 1052.50 रुपये, कोलकाता में1079 रुपये और चेन्नई में घरेलू एलपीजी के दाम 1068.50 रुपये हो गए हैं.

यह कारण है गैस के भाव में बढ़ोतरी का

गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे के साथ ही तेल कंपनियों की ओर से कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में उपभोक्ताओं को दी जाने वाली एलपीजी सब्सिडी पूरे वित्त वर्ष 2017 में दी गई 12,133 करोड़ रुपये की तुलना में 7,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. लिहाजा, सब्सिडी का बोझ कम करने के लिए गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि करना जरूरी हो गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed