आश्रम की एक्ट्रेस बबिता उर्फ़ त्रिधा चौधरी ने अपने कातिलाना खूबसरती से फैंस को किया आउट ऑफ कंट्रोल, देखे तस्वीरें

आश्रम की एक्ट्रेस बबिता उर्फ़ त्रिधा चौधरी ने अपने कातिलाना खूबसरती से फैंस को किया आउट ऑफ कंट्रोल, देखे तस्वीरें। बॉलीवुड एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. एक्टर बॉबी देओल की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ से त्रिधा ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. इस सीरीज में त्रिधा ‘बबीता’ के किरदार में नजर आई थीं. 28 साल की उम्र में त्रिधा ने अपने ‘बबीता’ के किरदार से हलचल मचा दिया था. इस सीरीज में इंटीमेट सीन ने त्रिधा चौधरी काफी मशहूर किया।
यह भी पढ़िए – ONEPLUS की नींद उड़ाने आ गया है Motorola का दमदार 5G स्मार्टफोन, कम कीमत में तगड़े फीचर्स
आश्रम की एक्ट्रेस बबिता उर्फ़ त्रिधा चौधरी ने अपने कातिलाना खूबसरती से फैंस को किया आउट ऑफ कंट्रोल, देखे तस्वीरें
त्रिधा चौधरी बोल्ड लुक से परहेज नहीं करतीं। केवल बिकिनी ही नहीं वो शार्ट्स में भी ग्लैमरस नजर आती हैं। डीप प्लजिंग नेकलाइन और बैकलेस डिजाइन के इस टॉप के साथ डेनिम शार्ट्स में उनका लुक बोल्ड नजर आ रहा है।
यह भी पढ़िए – RX100 का मजमा बिगाड़ने आ गयी है किलर लुक के साथ Kawasaki W175, मिलेंगा धाकड़ इंजन और दमदार फीचर्स
आश्रम की एक्ट्रेस बबिता उर्फ़ त्रिधा चौधरी ने अपने कातिलाना खूबसरती से फैंस को किया आउट ऑफ कंट्रोल, देखे तस्वीरें

खूबसूरत और सिजलिंग तस्वीरों के लिए त्रिधा को फैन्स की जमकर तारीफें मिलती हैं. उन्हें घूमने-फिरने का बहुत शौक है. अपने हर ट्रिप की खबसूरत तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर शेयर करना नहीं भूलतीं.