Bageswar Dham : अब आप घर बैठे लगा सकते है बागेश्वर धाम में अर्जी, बस करना होंगा यह काम

0
अब आप घर बैठे लगा सकते है बागेश्वर धाम में अर्जी, बस करना होंगा यह काम

Bageswar Dham : छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम इस समय खूब चर्चा में बने हुए है. बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आज देश के समस्त हिंदू मान सम्मान देते है। उनकी कथा में लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दरबार में लगातार लोगों की परेशानियों को सुनते हैं उसके बाद उनका निवारण करते है। ऐसा माना जाता है कि उन पर बजरंग बली और उनके गुरू सन्यासी बाबा का आशीर्वाद बना हुआ है जिसकी बदोलत वह दूसरों के मन में क्या चल रहा है और क्या परेशानी है यह सब जान लेते है।

यह भी पढ़िए – लड़कियों की दिलो पर राज करने आ गया Vivo का शानदार 5G स्मार्टफोन, मिलेंगा 44W का फ़ास्ट चार्जर

अब आप घर बैठे लगा सकते है अर्जी

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में पहले अर्जी लगाई जाती है, जिसके बाद आपका नंबर आने पर दरबार में बुलाया जाता है. पहले ये अर्जी बागेश्वर धाम में जाकर ही लगाई जाती थी, लेकिन अब आप घर बैठे भी लगा सकते हैं. अगर आप भी बागेश्वर धाम सरकार मंदिर में अर्जी लगाना चाहते हैं तो बस इस आसान तरीके से अर्जी लगा सकते है।

यह भी पढ़िए – Honda Shine को टक्कर देने Hero ला रही है अपनी नई passion plus, 60km से अधिक के माइलेज के साथ करेंगी एंट्री

यह है अर्जी लगाने का तरीका

बागेश्वर धाम सरकार में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले आप एक लाल कपडा लें और इसमें नारियल लपेट लें। इस दौरान आप को अपनी अर्जी के बारे में ध्यान करते हुए इसे लपेटना होगा। अब मनोकामना मांगने के बाद आपको भगवान बागेश्वर धाम सरकार ॐ बागेश्वराय नमः का एक माला का जाप करना है और नारियल को अपने पूजा स्थल पर रख देना है। इस तरह आपकी बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। यदि बागेश्वर बाला जी कृपा हुई तो आपकी अर्जी जरूर मंजूर कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed