अब हर किसी का कार लेने का सपना होंगा पूरा, फिर आ रही है Ratan Tata की पसंदीदा कार Tata Nano नए अवतार में

0
Tata Nano

टाटा नैनो सबसे कम कीमत वाली कार थी जिससे आम जनता का भी कार लेने का सपना पूरा हो गया था। एक बार फिर भारत की सबसे बड़ी कर निर्माता कंपनी TATA जल्द ही अपनी नैनो कार को एक नए अवतार में पेश कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन बहुत जल्द सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा। नैनो टाटा की वो कॉम्पैक्ट कार है, जिसे कुछ समय पहले ही कंपनी ने डिस्काउंटिन्यू कर दिया था। स्वदेशी कार कंपनी टाटा ने इससे पहले Nexon EV, Tiago EV, and Tigor EV भारतीय बजार में उतारे हैं। आज पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान होकर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की और जा रहे है।

यह भी पढ़िए – होली पर सपनो का महल बनाना हुआ और भी आसान सरिया सीमेंट के भाव में आई भारी गिरावट, देखिये रेट लिस्ट

Tata Nano EV में देखने मिलेंगे बड़े बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा अपनी नैनो हैचबैक को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही, कर निर्माता कंपनी नैनो के एक्सटीरियर, इंटीरियर, टायर्स और सस्पेंशन सेटअप में कुछ जरूरी बदलाव भी कर सकती हैं। इसमें आपको एक नए अवतार में टाटा नैनो देखने मिल सकती है इसकी ऊंचाई भी बढ़ाई जा सकती है। मार्केट में आते ही नए अपडेट से जीत लेंगी लोगो का दिल।

यह भी पढ़िए – Maruti की नई कम कीमत वाली और दमदार फीचर्स वाली XL7 का रहेगा बोलबाला, लोगों की कम कीमत में दिल देंगी Innova का आनंद

कंपनी ने 2020 में बंद कर दी थी Tata Nano

टाटा नैनो एक समय में लोगो को काफी पसंद थी क्योकि इसकी कीमत बिल्कुल कम थी आज की बाइक की कीमत में तब आपको टाटा नैनो मिल जाती थी। पर टाटा नैनो को टाटा सफारी स्टॉर्म SUV के साथ साल 2020 में कंपनी ने डिस्काउंटिन्यू कर दिया था। हालांकि क्वालिटी और सेफ्टी कारणों से ये कार ज्यादा दिन मार्केट में नहीं टिक पाई। अब बहुत जल्द नए अवतार में सेफ्टी फीचर्स के साथ टाटा नैनो आ सकती है।

Old Tata Nano इंजन

टाटा नैनो उस वक्त 624cc के ट्विन इंजन, सिलेंडर पेट्रोल मोटर के साथ आती थी, जो 30PS के साथ 51nm का टॉर्क जनरेट करता था। इसमें 4 स्पीड मैनुअल और ATM गियर बॉक्स दिया गया था।

Tata Nano का माइलेज

टाटा नैनो ने दमदार माइलेज से लोगो का डिम जीत लिया था. ये कार एक लीटर पेट्रोल में करीब 28 किलोमीटर दूरी का सफर आसानी से तय कर सकती थी। टाटा नैनो एक 4 सीटर कार है, जिसकी लम्बाई 3,099 mm, चौड़ाई 1,495mm और व्हीलबेस 2,230mm है। टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद होने तक इस कार की कीमत 2 लाख से साढ़े तीन लाख रुपये के आस पास थी।

New Tata Nano EV रेंज

नई टाटा नैनो में आपको एक दमदार रेंज देखने मिल सकती है। यह अपनी दमदार रेंज से एक बार फिर मार्केट में अपना परचम लहरायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed