Desi Jugaad : अब किसानो की फसल का नहीं होंगा नुकसान, इस देशी जुगाड़ से फसलों से दूर भागेंगे पक्षी भी

Desi Jugaad : अब किसानो की फसल का नहीं होंगा नुकसान, इस देशी जुगाड़ से फसलों से दूर भागेंगे पक्षी भी। इन दिनों लोग अपना दिमाग लगाकर नई नई चीजों का आविष्कार कर रहे है। जो काम लाखों की मशीन नहीं कर सकती है वह काम देशी जुगाड़ कर रहा है। हम आपको ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे है जिससे किसान अपनी फसल को पक्षी से खाने से बचा सकता है। पहले तो लोग खेतों के बीच आदमी का पुतला बनाकर खड़ा कर देते थे. हालांकि, लंबे समय के बाद जब इसका ज्यादा फायदा नहीं हुआ तो नया देसी जुगाड़ निकाला गया है. जिससे किसानों को फसल के नुकसान से राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़िए – Oil Rate : आम जनता को बड़ी राहत सरकार ने कम कर दिए तेल के भाव में आई भारी गिरावट
यह देशी जुगाड़ हो सकता है फायदेमन्द साबित
किसान की फसल को पक्षी खा जाते है जिससे किसान की काफी नुकसान होता है। खेतों में चिड़िया फसल बर्बाद ना करें, इसके लिए किसान ने अनोखे डिवाइस का यूज किया है. इस डिवाइस से खेत में लगातार आवाज आती रहती है, जिससे चिड़िया दूर रहती हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत के बीचोंबीच चिड़ियों को भगाने के लिए पंखे की मशीनरी मोटर का यूज किया है. फैन के मोटर के साथ एक लोहे की चेन बांधी गई है, जब यह चलती है तो स्टील के खाली डिब्बे पर चेन बार-बार हिट करती है, जिससे जोर-जोर से आवाज आती है. जिससे किसान को न ही महेनत करनी पड़ती है न कुछ।
यह भी पढ़िए – सुनील शेट्टी की होने वाली बहु की खूबसूरती देख लोग हुए दीवाने, बॉलीवुड की क्वीन है बहुरानी
काफी वायरल हो रहा है वीडियो

इन दिनों कई फायदेमन्द जुगाड़ देखने मिलते है जो फायदेमंद शाबित हो रही है। किसानों ने चिड़ियों से फसल बचाने के लिए यह नायाब तरीका निकाला है. खाली डिब्बे से आने वाली जोर की आवाज सुनकर आस-पास बैठी चिड़ियां उड़ जाती हैं. सिर्फ एक छोटी ट्रिक से किसान या उनके परिवार के मेंमर को पूरा दिन खेत में खड़े होने की जरूरत नहीं होगी. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को जुगाड़ लाइफ हैक्स नाम द्वारा शेयर किया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘आसान तरीका…’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.