अब पानी में भी गिरने पर नहीं होंगा ख़राब Nokia का यह सुपर 5G स्मार्टफोन, मिलेंगी एक से बढ़कर एक खूबियाँ

अब पानी में भी गिरने पर नहीं होंगा ख़राब Nokia का यह सुपर 5G स्मार्टफोन, मिलेंगी एक से बढ़कर एक खूबियाँ। नोकिया ने अपने नए फोन Nokia XR21 को लॉन्च कर दिया है। पिछले कई सप्ताह से Nokia XR2 के फीचर्स लीक हो रहे थे। Nokia XR21 को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह उसका अब तक का सबसे मजबूत स्मार्टफोन है। Nokia XR21 को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP69K की रेटिंग मिली है। Nokia XR21 को फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध कराया गया है।
यह भी पढ़िए – Sarkar Yojana : किसानों की अब होंगी मौज ही मौज, बकरी पालन के लिए सरकार दे रही है 90% सब्सिडी
Nokia XR21 की कैमरा क़्वालिटी
फोन में 6.49-इंच का फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली LCD स्क्रीन मिलती है। फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर दिया गया है ।
साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि फोन के साथ तीन साल का सॉफ्टवेयर अपग्रेड और चार साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
यह भी पढ़िए – नहीं के बराबर कपडे पहन के “आश्रम” वेब सीरीज कि पम्मी पहलवान ने शेयर की तस्वीरों को देख लोग हुए हैरान
Nokia XR21की बैटरी
फोन में बढ़िया बैटरी लाइफ के लिए 4800 एमएएच की बैटरी दी गई है, फोन तेजी से चार्ज हो सके इसके लिए 33 वॉट वायर्ड फास्ट चार्ज का सपोर्ट भी मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए फोन के रियर में नहीं बल्कि साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. लंबाई और चौड़ाई की बात करें तो Nokia XR21 फोन को 168.0 मिलीमीटर× 78.58 मिलीमीटर× 10.45 मिलीमीटर के साथ उतारा गया है.
Nokia XR21 की कीमत
नोकिया का ये फोन पाइन ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक रंग में उतारा गया है, यही नहीं कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट हैंडसेट का केवल एक ही वेरिएंट उतारा है जो 6 जीबी रैम ऑफर करता है और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से पैक्ड है. इस डिवाइस की कीमत GBP 499 (लगबग 51 हजार 300 रुपये) तय की है.