एक्टिवा का सर दर्द बढ़ाने आ गया है Hero Xoom, तगड़े फीचर्स और माइलेज से मार्केट पर कर रहा है कब्ज़ा

एक्टिवा का सर दर्द बढ़ाने आ गया है Hero Xoom, तगड़े फीचर्स और माइलेज से मार्केट पर कर रहा है कब्ज़ा। हीरो ने बाइक के मामले में तो लोगों के दिलों पर राज किया है और अब हीरो का यह दमदार स्कूटर भी लोगों को भाने लगा है। Hero MotoCorp ने हाल ही में अपना नया Hero Xoom 110 को लॉन्च किया है। इस स्कूटर की मुकाबला अपने सेगमेंट के Honda Activa 6G और TVS Jupiter के साथ होता है।
Hero Xoom फीचर्स

एकदम नए लुक में हीरो ने अपना यह स्कूटर पेश किया है। हीरो जूम में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, फुल डिजिटल कंसोल, कॉर्नर बैंड लैंप, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, फोन बैटरी स्टेटस, कॉल एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, अंडरसीट स्टोरेज एलईडी लाइट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़िए – Thar और जिम्नी की धज्जिया मचाने आ रही है tata की यह 9 सीटर Tata Xenon DC 4X4, कच्ची सड़को पर भी करेंगी राज
Hero Xoom कलर

हीरो ज़ूम की सीटिंग बिल्कुल कम्फर्ट टेबल है। कंपनी ने हीरो जूम स्कूटर को पांच कलर- पोलस्टार ब्लू , ब्लैक, स्पोर्ट, रेड और मैट एब्राक्स ऑरेंज में पेश की है. डिजाइन के लिहाज से, कंपनी ने बताया कि हीरो जूम उन ग्राहकों के लिए बनाया गया है जो अपनी रोजाना के सफर में नए अनुभव की तलाश कर रहे हैं. मौजूदा दौर के ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए हारो ने जूम स्कूटर को नए डिजाइन के साथ पेश की है. बाजार में लेटेस्ट डिजाइन वाला यह ज़ूम स्कूटर ग्राहकों को बेहतर मोबिलिटी और परफॉर्मेंस देने में सक्षम हो सकेगा.
Hero Xoom इंजन

हीरो जूम स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 110.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फाई इंजन है, जिसे सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 8.04 बीएचपी की पीक पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क देता है. 110 सीसी सेगमेंट में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ देश की कुल स्कूटर बिक्री में भारतीय स्कूटर बाजार का सबसे बड़ा योगदान है. होंडा अपने एक्टिवा के साथ सेगमेंट में सबसे आगे है.
Hero Xoom कीमत

हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को जूम 110 स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 68,599 रुपये है, जो 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. स्कूटर तीन अलग-अलग वेरिएंट्स LX, VX और ZX में उपलब्ध है.