Health Tips : अगर आप भी हो सिरदर्द के दर्द से परेशान तो चिंता की नहीं है बात बस अपनाने होंगे यह आसान तरीके

0

Health Tips : सिरदर्द होना काफी आम बात होती है. लेकिन अगर आपको बार-बार सिर में दर्द होता है तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. क्योंकि इसके पीछे बड़ी वजह हो सकती है. सिरदर्द होने पर आपके काम पर भी इसका असर होता है. ऐसे में अगर सिरदर्द की समस्या से जूझ रहे हैं तो इस स्थिति में आपको कुछ चीजों पर ध्यान देने की जरूरत है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि बार-बार सिर में दर्द को कैसे दूर किया जा सकता है।

सिर दर्द को दूर करने के उपाय

पानी पियें

हेल्‍थलाइन के मुताबिक, शोधों में पाया गया है कि क्रोनिक डीहाइड्रेशन की वजह से भी सिर में दर्द होता है. ऐसे में दर्द से उबरने के लिए खूब सारा पानी पियें.

यह भी पढ़िए – Health News : अब आपकी सुखी खांसी होगी घरेलु उपाय से छूमंतर, बस अपनाये यह आसान तरीके

बिना वार्म अप और कूल डाउन के व्यायाम करना

आप भी अगर माइग्रेन की बीमारी से परेशान हैं तो अपना काम करना बंद न करें बल्कि अपनी लाइफस्टाइल में कुछ चीजों के जोड़ लें. डॉक्टर्स के मुताबिक वार्म-अप और कूल-डाउन एक्सरसाइज के जरिए माइग्रेन को रोका या कम किया जा सकता है. टफ एक्सरसाइज करने से पहले  15 मिनट वार्म अप और 5 मिनट कूल डाउन होने में बिताएं.

खाना खाने में कभी भी लंबा गैप न लें

कहा जाता है कि माइग्रेन के मरीज टाइम से ब्रेकफास्ट करें या लंच. खाने के बीच में लंबा गैप उनकी तबीयत खराब कर सकती है. 

दूरी का ध्यान रखें

स्क्रीन की टाइम व ब्राइटनेस के साथ मॉनिटर से उचित दूरी का भी खास ख्याल रखें। क्योंकि ज्यादा नजदीक बैठने से भी आपकी आंखों के साथ दिमाग पर भी जोर पड़ता है। इसलिए आपकी आंखों से मॉनिटर की दूरी लगभग 20 से 25 इंच जरूर होनी चाहिए।

यह भी पढ़िए – Sidhu Moose Wala का मास्टरमाइंड पकड़ा गया, मूसेवाला के पिता ने किया था दो करोड़ इनाम का ऐलान

यह भी पढ़िए – New KTM : आ गई युवाओं के दिलो पर राज करने KTM 890 advanture, पलक झपकते ही हो जायेंगी छूमंतर

यह भी पढ़िए – DIGI Yatra : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई यात्रा के नियमो में किया बदलाव,बोर्डिंग पास के बिना होगी एंट्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed