Apache को चारो खाने चित्त करने और मार्केट में भौकाल मचाने आ गई Suzuki Gixxer, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट पर करेंगी राज

Apache को चारो खाने चित्त करने और मार्केट में भौकाल मचाने आ गई Suzuki Gixxer, पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट पर करेंगी राज। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने अपने 2023 मॉडल के अपडेटेड Gixxer रेंज को पेश कर दिया है. इस बाइक रेंज में Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250 और Gixxer SF 250 शामिल हैं.
Suzuki Gixxer 2023 मिलेंगे दमदार फीचर्स
इस बाइक आपको बहुत से नए फीचर्स देखने मिलेंगे। जिससे यह युवाओ के दिलो पर राज करेंगी। जिक्सर रेंज में पहली बार फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ सुजुकी राइड कनेक्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम मिला है, जिसकी सहायता से स्मार्टफोन को जोड़ने और इनकमिंग कॉल, नेविगेशन, एसएमएस और व्हाट्सएप अलर्ट की जानकारी स्क्रीन पर ही मिल जाती है. इससे फोन के बैटरी लेवल, स्पीड अलर्ट आदि की जानकारी मिलती है.
यह भी पढ़िए – झोला भर के पैसे देगा Tractor वाला 5 रुपए का ये नोट, घर बैठे बना देंगा लखपति बस करना होगा यह छोटा सा काम
Suzuki Gixxer 2023 का पॉवरफुल इंजन

इसे दमदार इंजन के साथ मार्केट में पेश किया गया है। Suzuki Gixxer 2023 में पहले की तरह ही 155cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 13.41bhp की पॉवर और 13.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है. वहीं, नई जिक्सर 250 रेंज में 249cc का इंजन दिया गया है, जो मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. यह इंजन 26.13bhp की अधिकतम पॉवर और 22.2Nm का टार्क जेनरेट करता है.
Suzuki Gixxer 2023 में मिलेंगे नए कलर

इस बाइक में आपको नए कलर आप्सन्स देखने मिलेंगे। नई Suzuki Gixxer 2023 और Gixxer SF में तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जिसमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक सोनिक सिल्वर/पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू शामिल हैं. नई जिक्सर 250 में मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू कलर ऑप्शंस मिलते हैं. जबकि जिक्सर 250 एसएफ में मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और मैटेलिक सोनिक सिल्वर पेंट स्कीम दिया गया है.
Suzuki Gixxer 2023 की कीमत

नई Suzuki Gixxer 2023की कीमतों की बात करें तो इसके जिक्सर मॉडल की कीमत 1.40 लाख रुपये, जिक्सर एसएफ मॉडल की कीमत 1.45 लाख रुपये, जिक्सर 250 मॉडल की कीमत 1.95 लाख रुपये और जिक्सर एसएफ 250 मॉडल की 2.02 लाख रुपये है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं.