Apache को मात देने जल्द आएगी Bajaj Platina किलर लुक में, कम कीमत में मिलेंगे कंटाप फीचर्स और जबरदस्त माइलेज

Apache को मात देने जल्द आएगी Bajaj Platina किलर लुक में, कम कीमत में मिलेंगे कंटाप फीचर्स और जबरदस्त माइलेज

Bajaj Platina New Variant: Apache को मात देने जल्द आएगी Bajaj Platina किलर लुक में, कम कीमत में मिलेंगे कंटाप फीचर्स और जबरदस्त माइलेज, हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक कंपनी की आकर्षक लुक और ज्यादा माइलेज वाली बाइक है। इसकी बाजार में काफी लोकप्रियता है। ऐसे में इसे कड़ी टक्कर देने के लिए बजाज मोटर्स ने अपनी पॉपुलर माइलेज बाइक प्लेटिना को नए अप्डेट्स के साथ बाजार में पेश किया है।

ये भी पढ़िए –कॉलेज युवाओ के दिलो पर राज कर रही है Pulsar N250, स्पोर्टी लुक और दमदार इंजन के साथ मार्केट में मचा रही तांडव

मार्केट में मचाएगा Bajaj Platina का नया मॉडल तहलका

बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) बाइक की देश के टू व्हीलर मार्केट में दो वेरिएंट क्रमशः प्लेटिना 100 और प्लेटिना 110 उपलब्ध हैं। लेकिन इन दोनों में से प्लेटिना 100 की कीमत काफी कम है।

maxresdefault 2023 06 19T182252.069

New Bajaj Platina खिचाई में है रहेगी जबरदस्त

New Bajaj Platina बाइक में कंपनी ने बीएस6 नॉर्म्स पर आधारित इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन इंजन लगाया है। यह 102 सीसी का 4-स्ट्रोक, डीटीएस-आई, सिंगल सिलेंडर इंजन है और इसकी क्षमता 7500 आरपीएम पर 7.9 PS का अधिकतम पावर के साथ ही 5500 आरपीएम पर 8.3 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें आपको 11 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। इस बाइक का नाम कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक के तौर पर दर्ज किया गया है।

बेहतरीन माइलेज से Bajaj Platina करेगी Apache को ढेर

अगर Bajaj की शानदार Platina के माइलेज की करे तो इस बाइक का माइलेज हर कोई शानदार बताता है इस बाइक का माइलेज लगभग 90kmpl बताया गया है, माइलेज ज्यादा होने की वजह से यह बाइक मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांडिंग भी रहती है।

Bajaj Platina में मिलेंगे बेहद जबरदस्त वेरिएंट

इसके तीन वेरिएंट देश के मार्केट में मौजूद हैं। जिनमें Platina 100 ES Disc, Platina 100 ES Drum और Platina 100 KS Alloy का नाम शामिल हैं। इसके वेट की बात करें तो इन तीनों वेरिएंट का कर्व वेट क्रमशः 119 किलोग्राम, 117.5 किलोग्राम और 116 किलोग्राम कंपनी ने रखा गया है। कंपनी की बाइक बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) को खरीदने के लिए आपको आकर्षक फाइनेंस प्लान भी दिया जा रहा है।

ये भी पढ़िए –नशीली अंखिया और भीगे भीगे बदन से 42 साल की Shweta Tiwari ने हॉटनेस से लगाई आग, हॉट तस्वीरें देख मदहोश होने लगे फैंस

जानिए Bajaj Platina की कीमत के बारे में

इस बाइक को खरीदने के लिए बैंक लोन के रूप में 66,347 रुपये ऑफर करती है। बजाज की इस बाइक की कीमत कम होने के कारण यह बाइक बिकने में सबसे आगे रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed