ऑटोसेक्टर में अपना डंका बजाने आ रही Hero की यह 400 सीसी बाइक, एंट्री होते ही Royal Enfield को लगायेंगी ठिकाने

0
Hero Harley

ऑटोसेक्टर में अपना डंका बजाने आ रही Hero की यह 400 सीसी बाइक, एंट्री होते ही Royal Enfield को लगायेंगी ठिकाने। हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले-डेविडसन एक नई मिडिलवेट मोटरसाइकल पर काम कर रहे हैं. इस बाइक को ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी कंपनी ने की है. हालांकि इस बाइक के ऑफिशियल लॉन्च की डेट अभी सामने नहीं आई है, पर माना जा रहा है कि इसे 2023 के अंत तक बाजार में उतार दिया जाएगा.

यह भी पढ़िए – Oppo की नींद उड़ाने आ रहा है Lava Agni 2 5G, कम कीमत में देंगा A1 फीचर्स

ऑटोसेक्टर में अपना डंका बजाने आ रही Hero की यह 400 सीसी बाइक, एंट्री होते ही Royal Enfield को लगायेंगी ठिकाने

Hero Harley का में देखने मिलेंगा बड़ा इंजन

यह हीरो की दमदार बाइक युवाओ की पसंदीदा बाइक बन सकती है। अपकमिंग हीरो हार्ले डेविडसन मेड इन इंडिया मोटरसाइकल को हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प के जयपुर स्थित सीआईटी आरएंडडी फैसिलिटी में देखा गया है। इसमें 400 सीसी का एयर एंड ऑयल कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिलेगा। स्लिप और असिस्ट क्लच फीचर्स से लैस हार्ले की इस बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़िए – नेताओ के काफिले की शान बढ़ाने नए अवतार में आ रही है Mahindra Bolero, लुक और फीचर्स देखने मिलेगा बिल्कुल फाडू

Hero Harley के फीचर्स

इसमें आपको बहुत से नए फीचर देखने मिलेंगे। नई हीरो-हार्ले बाइक के साथ एलईडी हेडलैंप से जुड़े एलईडी डीआरएल, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, चौड़ा हैंडलबार, दमदार फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सीट और टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके अगले हिस्से में 18-इंच और पिछले हिस्से में 17-इंच का व्हील मिलने वाला है।

ऑटोसेक्टर में अपना डंका बजाने आ रही Hero की यह 400 सीसी बाइक, एंट्री होते ही Royal Enfield को लगायेंगी ठिकाने

Hero Harley की कीमत

उम्मीद है की नई हीरो-हार्ली 400 सीसी बाइक की अनुमानित कीमत 2.5 लाख रुपये है जो हार्ली-डेविडसन की सबसे सस्ती और कम दमदार बाइक होगी। इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.93 लाख से 2.21 लाख रुपये तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed