ऑटोसेक्टर में अपना रंग ज़माने नए अवतार में आ रही है Honda CD100, लग्जरी फीचर्स से Splender के लिए पैदा होंगी दिक्कत

ऑटोसेक्टर में अपना रंग ज़माने नए अवतार में आ रही है Honda CD100, लग्जरी फीचर्स से Splender के लिए पैदा होंगी दिक्कत। आज ऑटो सेक्टर में फिर पुरानी गाड़ियों की नए अवतार में वापसी हो रही है। इनके इंजन से लेकर फीचर्स में बदलाव किये जा। Honda की चहेती बाइक फिर नए अवतार में आ रही है। जिस बाइक की हम बात कर रहें है उस बाइक का नाम Honda CD100 है. देखिये क्या हो सकते है इस बाइक में बदलाव।
बहुत जल्द मार्केट में देंगी दस्तक

आपकी जानकारी के लिए बता दे भारतीय मार्केट में बहुत जल्द Honda CD100 बाइक लॉन्च होने वाली है. वैसे ये बाइक चीन में लॉन्च कर दिया गया है. अब ये भारत में कब लॉन्च होगी ये तो नहीं पता लेकिन हाँ लॉन्च होगी जरूर. क्योंकि इस कंपनी ने वादा किया है कि वो भारत में भी सस्ती माइलेज वाली बाइक्स को लॉन्च करने का वादा किया है. इतना ही नहीं आज से कुछ समय पहले कंपनी ने खुद बयान में दिया है कि भारत में बहुत जल्द लॉन्च होंगी।
यह भी पढ़िए – Desi Jugaad : किसान ने अपने फसल को पक्षी के नुकसान से बचाने ने लिए लगाया देशी जुगाड़, वीडियो देख आप भी रह जायेंगे दंग
चीन में इस बाइक ने एंट्री कर ली है

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस कंपनी ने अपनी बाइक को चीन में लॉन्च किया है. वहां पर इसकी कीमत 7480 युआन है जो इंडियन करेंसी के हिसाब से ₹89800 में बिक रही है. वो दिन दूर नहीं जब यह बाइक आपको भारत में नजर आयेंगी। इसमें आपको बहुत से बदलाव भी देखने मिलेंगे।
इंजन और फीचर्स में होगा बड़ा बदलाव

इस बाइक में सबसे पहले तो आपको नया इंजन देखने मिलेंगा। साथ ही इसमें आपको सारे लग्जरी फीचर्स देखने मिलेंगे। लुक में भी बहुत आकर्षक नजर आ रही है। इसकी मार्केट में एंट्री होते ही Platina, Splender और बहुत सी गाड़ियों के लिए दिक्कत पैदा हो सकती है।