ऑटो सेक्टर में धूम मचाने तूफानी फीचर्स के साथ आ गई है Mahindra Bolero Neo, इन्नोवा को देंगी टक्कर, कम कीमत में बड़ा धमाका

0
Bolero Neo Limited Edition

Mahindra Bolero Neo : ऑटो सेक्टर में धूम मचाने तूफानी फीचर्स के साथ आ गई है Mahindra Bolero Neo, इन्नोवा को देंगी टक्कर। आज ऑटोसेक्टर में गाड़िया नए दमदार फीचर्स के साथ एंट्री कर रही है। देश की प्रमुख SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा ने भारतीय बाजार के लिए नया Bolero Neo Limited Edition लॉन्च किया। कंपनी ने इसनई पेशकश की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी है। नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो टॉप-स्पेक N10 वैरिएंट पर आधारित है और इसे स्टैंडर्ड वर्जन से अलग करने के लिए कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट मिलते हैं। नया लिमिटेड एडिशन बोलेरो नियो N10 वैरिएंट की तुलना में लगभग 29,000 रुपये महंगा है और रेंज-टॉपिंग N10 (O) की तुलना में 78,000 रुपये सस्ता है। 

यह भी पढ़िए – Sarkar Yojana : सरकार इस योजना के तहत बिज़नेस के लिए दे रही है बिना ब्याज के 50000 रूपये लोन, ये लोग ले सकते है फायदा

Mahindra Bolero Neo Limited Edition के फीचर्स

फीचर्स के तौर पर Mahindra Bolero Neo Limited Edition में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है। आपको बता दें यूनिट में पहले Apple CarPlay और Android Auto नहीं मिलता है। इसमें  एक रिवर्स पार्किंग कैमरा, क्रूज़ कंट्रोल, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल भी मिलता है।  सब 4-मीटर SUV पीछे की ओर साइड-फेसिंग जंप सीटों के साथ सात-सीटर बनी हुई है।

यह भीं पढ़िए – 100km दमदार माइलेज वाली Bajaj Platina 150 की मार्केट में एंट्री होते ही hero splender के पहिये होंगे जाम

Mahindra Bolero Neo Limited Edition इंजन

जैसा की हम आपको बता दे की Mahindra Bolero Neo Limited Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं है. इसमें 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन दिया गया है, जो 100 bhp और 260 Nm का पीक टॉर्क देता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed