ऑटोसेक्टर की रानी है Mahindra की ये दमदार SUV, फीचर्स और भी कीमत इतनी की जान हो जाओगे हैरान

ऑटोसेक्टर की रानी है Mahindra की ये दमदार SUV, फीचर्स और भी कीमत इतनी की जान हो जाओगे हैरान

Mahindra XUV300 : ऑटोसेक्टर की रानी है Mahindra की ये दमदार SUV, फीचर्स और भी कीमत इतनी की जान हो जाओगे हैरानमहिंद्रा की कार अपने दमदार इंजन और धांसू फीचर्स के लिए जानी जाती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक दमदार कार है XUV300 TurboSport. इस स्पोर्टी लुक कार में 1197 cc का धाकड़ इंजन मिलता है।

ये भी पढ़िए –Maruti Ertiga का गेम बजा देंगी नई Kia Carens, दमदार इंजन और नए लुक में हिला के रख दिया है ऑटोसेक्टर को

Mahindra XUV 300 का इंजन और कीमत

यदि बात करे Mahindra के इंजन और कीमत की तो कार का जानदार इंजन 128 bhp की पावर और 230 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह कार शुरूआती कीमत 10.71 लाख रुपये से 13.30 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलती है।

माइलेज में भी है दमदार

यदि बात करे माइलेज की तो इस XUV में मिलता है तगड़ा माइलेज कंपनी की यह सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। इसमें टर्बोचार्ज्ड mStallion पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार 16.82 kmpl की माइलेज देती है। Mahindra XUV300 TurboSport में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग, चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra XUV300 W6 Turbosport दो अट

Mahindra XUV300 W6 Turbosport दो अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन Pearl White और Napoli Black में आती है। कार मे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Mahindra की इस suv में मिलेंगे शानदार फीचर्स

यह कंपनी की 5 सीटर पेट्रोल कार है। इसमें मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स – फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट जैसे धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़िए –DSLR की कैमरा क्वालिटी डूश कर देंगा Oppo का सुपर स्मार्टफोन, मिलती है 5000mAh की दमदार बैटरी

रियर पार्किंग सेंसर के फायदे

रियर पार्किंग सेंसर किसी भी राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह डिवाइस कार को बैक करते हुए पीछे मौजूद किसी वस्तू, दूसरी कार और व्यक्ति के बारे में हमें ऑडियो और वीडियो से अलर्ट करता है। इससे हमें पीछे स्थित कार या व्यक्ति से कितनी दूरी रखनी है इसका अंदाजा लगता है। यह हमें कार में नुकसान होने और किसी प्रकार के सड़क हादसे से बचाता है। खासकर अंधेरे, बारिश या किसी अन्य खराब रियर दृश्यता की स्थिति में यह काफी फायदेमंद है।

Mahindra की इस suv का मुकाबला होगा इन कारो से

बाजार में यह कार Maruti Brezza Zxi (11.04 लाख, एक्स शोरूम ) , Tata Nexon XZ Plus (10.60 लाख, एक्स शोरूम) और Hyundai Venue SX (10.93 लाख, एक्स शोरूम) से मुकाबला करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed