ऑटोसेक्टर में भौकाल मचाने जल्द आ रही है न्यू Yamaha RX100, झन्नाटेदार फीचर्स और ताबड़तोड़ साउंड से गूंज उठेगी मोहल्ले की गलिया

Yamaha RX 100 Relaunch: ऑटोसेक्टर में भौकाल मचाने जल्द आ रही है न्यू Yamaha RX100, झन्नाटेदार फीचर्स और ताबड़तोड़ साउंड से गूंज उठेगी मोहल्ले की गलिया, जल्द हो सकती है लांच. किसी जमाने में युवाओं की पहली पसंद और बच्चों का सपना Yamaha RX 100 का अचानक Production बंद होने और फिर लगभग तीन दशक निकल जाने के बाद एक बार फिर ये मोटरसाइकिल चर्चा में है। आप महसूस कीजिए कि आपकी आंख बंद हुई और जब नींद खुली तो आपके दरवाजे पर भारत की सबसे आइकॉनिक मोटरसाइकल Yamaha RX100 खड़ी हो।
ये भी पढ़िए –Royal Enfield जल्द लाएगी अपनी जबरदस्त इलेक्ट्रिक बाइक, शानदार रेंज के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

मार्केट में भौकाल मचाएगी न्यू Yamaha RX100
यदि Yamaha 90 के दशक की अपनी धासु बाइक RX 100 लांच करती है तो मार्केट में आते ही ऑटोसेक्टर में भौकाल मचा देगी इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में अब तक की सबसे आइकॉनिक मोटरसाइकल की वापसी होने वाली है, जिसके दीवाने हर उम्र के लोग हैं। जी हां, यहां बात हो रही है यामाहा आरएक्स100 की, जिसे फिर से भारत में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है। हाल ही में खबर आई है कि यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ईशीन शीहाना ने बताया है कि आने वाले समय में यामाहा आरएक्स100 को नए अवतार में पेश किया जा सकता है। माना जा रहा है कि कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और नए इंजन के साथ लाखों-करोड़ों लोगों की फेवरेट 100 सीसी बाइक यामाहा आरएक्स100 अगले कुछ वर्षों में इंडियन सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

जानिए Yamaha RX 100 के बंद होने के पीछे का कारन
Yamaha की Grand Father of All Bikes में से एक RX100 के बंद होने के पीछे भी कई कहानियां है लेकिन सच ये है कि इस two stroke bike production 1996 में इसलिए बंद कर दिया गया क्योंकि ये pollution norms को पूरा नहीं कर रही थी। इसके बाद इसकी कई Generations भी लॉन्च की गईं जिनमें से RXZ और RX135 सबसे ज्यादा पॉपुलर हुई लेकिन उन दोनों का प्रोडक्शन भी बाद में इन्हीं कारणों से बंद कर दिया गया।
न्यू Yamaha RX100 के झन्नाटेदार फीचर्स और ताबड़तोड़ साउंड से गूंज उठेगी मोहल्ले की गलिया

हाल ही में हिंदू बिजनेसलाइन में खबर पब्लिश हुई है कि यामाहा की आइकॉनिक बाइक भारत में री-लॉन्च हो सकती है। इसके बाद तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। यामाहा मोटर इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि हम RX100 को वापस लाना चाहते हैं, जिसमें BS-6 इंजन हो सकते हैं। इसे बेहतर स्टाइल और फीचर्स के साथ पेश करना बड़ी चुनौती है, जिसे संभव बनाने की कोशिश जारी है। हो सकता है कि इसे कुछ और नेमप्लेट के साथ साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।
हजारो लोगो के पास आज भी रखी है Yamaha RX 100
अपनी स्पीड और ईजी हैंडलिंग की वजह से लोग इसे खूब पसंद करते थे। अब भी हजारों लोग इसे शौकिया तौर पर रखे हुए हैं। फिल्मों में भी यामाहा आरएक्स100 खूब दिखती थी। अगर आने वाले समय में यह बाइक लॉन्च हो सकती है तो निश्चित रूप से 100 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग हीरो स्प्लेंडर की बिक्री प्रभावित हो सकती है। भारत में यामाहा आरएक्स100 का आना लाखों लोगों के लिए किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा होगा।
देखे ऐसा हो सकता है Yamaha RX100 का नया लुक

Yamaha RX100 शौकीन लोगों की पसंद थी। उसका कारण था इसका Decent round headlight look, sleek body, light weight and great pickup। टू स्ट्रोक बाइक्स में आर एक्स 100 का पिकअप सबसे ज्यादा हुआ करता था। हालांकि मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड आज की बाइक्स के मुकाबले काफी कम थी लेकिन initial torque आज की कई बाइक्स को पीछे छोड़ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द हो सकती है लांच
यामाहा कंपनी अब वापस से RX 100 बाइक को लॉन्च करने जा रही है आइए जानते हैं इसके शानदार फीचर्स को गौरतलब है कि यामाहा की बाइक पुरानी बाइक जैसी ही है इसकी सीड्स की डिजाइन पुराने लुक में ही नजर आ रही है पर इस बार कंपनी इसमें एलॉय व्हील्स भी दे रही है यह बाइक एक किफायती सेगमेंट में दस्तक दे सकती है।