बाबा महाकाल मंदिर में मोबाइल पर लगा प्रतिबंध, समिति ने लिया यह बड़ा फैसला यह है प्रमुख कारण

0

Ujjan News : भगवान महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे हैं तो थोड़ा संभल जाइए। यह तैयारी करके जाइए कि मंदिर में महाकाल के दर्शन के दौरान आप मोबाइल साथ नहीं ले जा सकेंगे। उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में दर्शन के नियमों में बदलाव किया गया है। मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, महाकाल के प्रसाद के रेट में भी इजाफा किया गया है। सोमवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

प्रबंधन समिति ने लिए यह बड़े निर्णय (Management committee took this big decision)

महाकाल मंदिर उज्जैन से आम जनता को प्रभावित करने वाली खबर सामने आई है। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। वहीं मंदिर केे लड्डू के दाम भी 60 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। उधर मंदिर फिल्मी गीतों पर डांस कर वीडियो बनाना दो महिला सुरक्षाकर्मियों को भारी पड़ गया। दोनों को मंदिर प्रशासन ने हटा दिया है।

यह भी पढ़िए – Redmi ने अपने इस 108mp कैमरे वाले धांसू स्मार्टफोन पर दे दी भारी छूट, देखिये इसका लुक और फीचर्स

प्रबंधन समिति की बैठक में बताया गया कि बार-बार रील बनाने के मामले सामने आने के बाद निर्णय लिया गया कि 20 दिसंबर से मंदिर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर दिए जाएंगे। अब सुरक्षाकर्मी ड्यूटी के दौरान एंड्राॅयड फोन के बजाए कीपेड वाला मोबाइल रख सकेंगे। श्रद्धालुओं सहित वीवीआईपी अधिकारी-पुजारी भी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। वहीं दूसरा निर्णय भक्तों की जेब पर भारी पड़ने वाला है। महाकाल का लड्डू अब भक्तों को 60 रुपये महंगा मिलेगा। पहले ये 300 रुपये किलो मिलता था, अब उसकी कीमत 360 रुपये होगी। समिति का कहना है कि लड्डू प्रसाद की लागत समिति को 374 रुपये पड़ती है। 60 रुपये की बढ़ोतरी करने के बाद भी 14 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। 

फाइव स्टार रेटिंग है लड्डू की (Five star rating hai ladoo)

महाकाल का लड्डू अब भक्तों को 60 रुपये महंगा मिलेगा। मंदिर समिति द्वारा तैयार किए गए लड्डू की  डिमांड भी काफी रहती है। बेसन, रवा, शक्कर, काजू के अलावा शुद्ध घी से इस लड्डू को तैयार किया जाता है। दो साल पहले भी लड्डू की कीमत 40 रुपये बढ़ाई गई थी। महाकाल का प्रसिद्ध लड्डू गुणवत्ता के लिए भी जाना जाता है। एफएसएसएआई लड्डू को फाइव स्टार रेटिंग भी दे चुका है। इसके निर्माण वाली टीम निर्माण स्थल पर भी स्वच्छता का पूरा ध्यान रखती है।

यह भी पढ़िए – MP में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने शुरू की मिशन 2023 की तैयारी, प्रदेश में राम जी किसका करेंगे बेडापार सभी नेता लगे भक्ति में

किसी को नहीं होगी इजाजत (no one will be allowed)

मंदिर प्रबंध समिति ने सोमवार को हुई बैठक में फैसला लिया है कि 20 दिसंबर से महाकाल मंदिर में मोबाइल ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। वीवीआईपी, श्रद्धालु, अधिकारी सहित पुजारी भी मोबाइल फोन अंदर नहीं ले जा सकेंगे। मंदिर समिति ने इस निर्देश के कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि देश के अधिकांश बड़े मंदिरों में मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed