Babita Sister : बबिता जी अपनी बहन की खूबसूरती के आगे लगती है फीकी, बहन को देख जेठालाल भी भूल गए बबिता जी को, तस्वीरें हो रही तेजी से वायरल

babita ji sister

Babita Sister : तारक मेहता का उल्टा चश्मा फाफी चर्चित और लोक प्रिय शो है। तारक मेहता शो इन दिनों एक बार फिर से लोकप्रिय होने वाला है क्योंकि शैलेश लोढ़ा उर्फ़ तारक मेहता के शो छोड़ जाने के बाद कई लोगों ने इस शो को देखना बंद कर दिया था लेकिन अब बहुत जल्द इस शो में एक नए ऐसे कलाकार की एंट्री होने वाली है जिसके नाम से ही लोगों का दिल जोरो से धड़कने लगा है और सभी लोग इस कलाकार का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं। इस शो की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार बबीता जी (मुनमुन दत्ता)के बारे में हाल ही में यह बात कही जा रही है कि अब उनकी बहन ममता दत्त भी बहुत जल्द शो में नजर आ सकती है। आइए आपको बताते हैं ममता दत्त की खूबसूरती को देखकर कैसे लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि बबीता जी(मुनमुन दत्ता) तो उनके सामने कुछ भी नहीं है।

यह भी पढ़िए – Hero HF Deluxe: 80 kmpl माइलेज देने वाली हीरो की धासु एचएफ डीलक्स मात्र 20 हजार रुपये में घर ले जाये, जानिए पूरी जानकारी

ममता दत्ता की खूबसूरती के आगे फैल है बबिता जी (Babita ji spreads in front of Mamta Dutta beauty)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बबीता जी की वजह से बेहद लोकप्रिय है क्योंकि बबीता जी की खूबसूरती लोगों को बेहद पसंद आती है लेकिन हाल फिलहाल में इस खूबसूरत अभिनेत्री से भी ज्यादा उनकी बहन के चर्चाएं लोगों के बीच होने लगे हैं क्योंकि जिसने भी मुनमुन दत्ता की बहन ममता दत्ता को पहली बार देखा है तो वह उनके दीवाने हो गए हैं और यह कहते नजर आ रहे हैं कि इतनी खूबसूरत हसीना तो उन्होंने अपने जीवन में कभी पहले नहीं देखी है। खुद जेठालाल भी मुनमुन दत्ता की बहन ममता दत्ता के दीवाने हो गए हैं और वह बबीता जी को भूल ममता के ऊपर डोरे डालने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे ममता दत्ता की खूबसूरती अब उनकी बहन मुनमुन दत्ता को मात दे रही है और क्या है मुनमुन दत्ता की बहन ममता दत्ता की सच्चाई।

यह भी पढ़िए – Kawasaki की इस स्पोर्ट बाईक पर मिल रही है 35000 की भारी छुट इस दिन तक चलेगा यह ऑफर, ऑफर सुन खरीदी के लिए टूट पड़े लोग

बबिता जी की बहन ममता दत्ता की यह है पूरी सच्चाई (This is the whole truth of Babita ji’s sister Mamta Dutta)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कुछ समय पहले मुनमुन दत्ता की बहन के रूप में ममता दत्ता नजर आई थी जिन्होंने इस शो में बबीता जी की छोटी बहन का किरदार निभाया था और उनकी खूबसूरती को देखकर खुद जेठालाल में बबीता जी को भूल उनके ऊपर डोरे डालने लगे थे। जिस किसी ने भी इन दोनों बहनों की खूबसूरती को देखा था तो यही कहते नजर आने लगे थे कि बबीता जी से कहीं ज्यादा खूबसूरत उनकी छोटी बहन ममता है लेकिन आपको बता दें कि शो में ममता दत्ता जिन्होंने बबीता जी की बहन का किरदार निभाया था वह असल जिंदगी में उनकी अपनी बहन नहीं है बल्कि वह इस धारावाहिक में उनकी बहन के किरदार में नजर आई थी जिनकी खूबसूरती देखकर हर कोई यह कहने लगा था कि बबीता जी की छोटी बहन खूबसूरती में उनसे चार कदम आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed