Bajaj Boxer नए अवतार से एक बार फिर मार्केट में बजायेंगी अपना डंका, पावरफुल इंजन से Hornet जैसी गाड़ियों को लगायेंगी ठिकाने

Bajaj Boxer

ऑटो सेक्टर में आज फिर पुरानी गाड़ियों की नए रूप में वापसी हो रही है एक के बाद एक कंपनी अपनी गाड़ी पेश कर रही है इसी क्रम में बजाज की नामी बाइक रही ‘बॉक्सर’ एक बार फिर देखने को मिल सकती है। 100सीसी बॉक्सर की अपार सफलता के बाद कंपनी ने पहले भी 150सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी। उस वक्त 150सीसी सेगमेंट में यह सबसे सस्ती बाइक थी। पेक्षित परिणाम न मिलने पर कंपनी को इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़िए – भैस की यह खास नस्ल बना देंगी कम समय में मालामाल, इसके दूध से बनती है खास GI टैग वाली मिठाई, कम कीमत में तगड़ा मुनाफा

New Bajaj Boxer में अपडेट होंगा इंजन

नई बॉक्सर को बजाज बड़े इंजन के साथ मार्केट में पेश कर सकती है। 100सीसी बॉक्सर की अपार सफलता के बाद कंपनी ने पहले भी 150सीसी बॉक्सर लॉन्च की थी, लेकिन यह सफल नहीं हो सकी। उस वक्त 150सीसी सेगमेंट में यह सबसे सस्ती बाइक थी। अपेक्षित परिणाम न मिलने पर कंपनी को इसका प्रॉडक्शन बंद करना पड़ा।

यह भी पढ़िए – दबंग मिजाज में Mahindra XUV300 ने अपने कातिलाना लुक और दमदार फीचर्स से ऑटोसेक्टर में मचाई गदर, Brezza को देंगी मात

New Bajaj Boxer लुक

कंपनी की यही कोशिश रहेंगी की इस बाइक को मार्केट में कई अपडेट के साथ मार्केट में पेश किया जाये। जिससे यह बुलेट जैसी गाड़ियों को टक्कर दे सके। नई बॉक्सर में ब्लैक अलॉय वील्स और फ्रंट फेंडर्स देखे गए हैं। लुक को काफी हद तक पुरानी बॉक्सर बाइक जैसा रखा गया है। लंबे सफर में कंफर्ट देने के लिए चौड़े टायरों का इस्तेमाल किया गया है।

New Bajaj Boxer का इंजन

नई ऐडवेंचर बॉक्सर के पावर की बात करें तो इसमें 148.8 सीसी का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो अधिकतम 12बीएचपी का पावर और 12.26एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

New Bajaj Boxer लांच

बाइक लॉन्च को लेकर तारीख तय नहीं की गई है। यह तस्वीर टेस्टिंग वर्शन की है, जिसके बाद बॉक्सर को लेकर बाजार में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed