Bajaj Dominar को परास्त करने नए अवतार में आ रही है Himalayan 450, टेस्टिंग के दौरान आई नजर, लुक देख आश्चर्यचकित रह गए लोग

Bajaj Dominar को परास्त करने नए अवतार में आ रही है Himalayan 450, टेस्टिंग के दौरान आई नजर, लुक देख आश्चर्यचकित रह गए लोग। Royal Enfield जल्द ही अपनी एक बेहतरीन बाइक को भारतीय मार्केट में उतारने का प्लान बना रही हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि रॉयल एनफिल्ड जल्द ही अपनी नई Himalayan 450 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

Himaliyan 450 का शानदार इंजन

Himalayan 450 में बिल्कुल नया लिक्विड-कूल्ड 450cc इंजन होगा। वर्तमान में, इंजन पावर का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन अपने प्रत्यक्ष प्रतिद्वंद्वी, केटीएम एडवेंचर 390 के साथ, अपनी 373cc लिक्विड-कूल्ड मोटर से 43 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। नई रॉयल एनफील्ड एडीवी का कुल उत्पादन 40 बीएचपी की सीमा में हो सकता है। हिमालयन 450 को भी 411 ADV के विपरीत एक नए 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़े जाने की उम्मीद है, जिसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।\
यह भी पढ़िए – गर्मी को कहे टाटा बाय-बाय! बहुत ही कम कीमत में मिल रहा है चलता फिरता AC, घर पर लगाते ही मिलेगी शिमला जैसी ठंडी
Himaliyan 450 के नए फीचर्स

Himalayan 450 में एलईडी हेडलैंप के साथ-साथ अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलेगी. फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे. इसमें डुअल-चैनल ABS होगा लेकिन इसे रियर व्हील के लिए बंद करने का ऑप्शन भी होगा. इसके फ्रंट में 21 और रियर 18 इंच के व्हील मिलने की उम्मीद है.
Himaliyan 450 लांच

रॉयल एनफील्ड Himalayan 450 टेस्टिंग के दौरान नजर आई, जिसकी इस साल कभी लॉन्चिंग हो सकती है. मार्केट में इसका Jawa जैसी गाड़ियों के साथ मुकाबला हो सकता है।