Bajaj जल्द अपना धासु इलेक्ट्रिक स्कूटर chetak लांच करने जा है, मार्केट में आते ही उखाड़ फेकेगा Ola को

0

Bajaj Chetak Electric Scooter: Ola का पता साफ़ करेगा नया Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, 118KM रेंज और स्मार्ट एडवांस फीचर्स लूटेंगे महफ़िल, देखे कीमत भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड के चलते कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा और तेज हो गई है. ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इस समय बेस्ट सेलिंग कंपनी बनी हुई है. इसके अलावा टीवीएस और ओकिनावा जैसी कंपनियां भी अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. ऐसे में दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो ने भी ग्राहकों को लुभाने के लिए अब कमर कस ली है. कंपनी जल्द ही मार्केट में अपने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) का अपडेटेड वर्जन लाने वाली है. 

ये भीपढ़ीए –Aishwarya के भाभी की खूबसूरती और हॉटनेस के आगे Malaika और Nora Fatehi भी भर्ती है पानी

मार्केट में सनसनी मचाने आ रहा Bajaj का चेतक electric स्कूटर

image 455

मार्केट में सनसनी मचाने आ रहा Bajaj का चेतक electric स्कूटर लोगो के दिलो पर करेगा राज देखे फीचर्स और रेंज RTO डॉक्यूमेंट से पता चला है कि बजाज चेतक की रेंज में 20 फीसदी का सुधार किया गया है. जहां पहले यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 90KM की रेंज ऑफर करता था, नए अवतार में इसकी रेंज बढ़कर 108 किमी. की होने वाली है. हालांकि बैटरी पैक पहले की तरह 2.88 kWh का रहने वाला है. संभावना है कि Bajaj ने अधिक रेंज निकालने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर में सॉफ़्टवेयर अपडेट किए हैं. 

जाने Bajaj चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में

जाने Bajaj चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में तगड़ी रेंज के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स लीक हुए दस्तावेज़ से यह भी पता लगता है कि पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं होगा. स्कूटर 4 kW (5.3 bhp) PMS मोटर का इस्तेमाल करता है जो रियर व्हील को पावर भेजता है. स्कूटर की टॉप स्पीड करीब 70 किमी प्रति घंटा है. बेहतर रेंज के साथ, यह स्कूटर TVS iQube S वेरिएंट से भी बेहतर बन जाता है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी. रेंज का दावा करता है. 

ये भी पढ़िए –मछली पालन का बिज़नेस शुरू कर हर महीने कर सकते है लाखों की कमाई, देखिये कैसे शुरू कर सकते है मछली पालन

Bajaj जल्द अपना धासु इलेक्ट्रिक स्कूटर chetak लांच करने जा है, मार्केट में आते ही उखाड़ फेकेगा Ola को

देखे Bajaj Chetak Electric Scooter की कीमत

देखे Bajaj Chetak Electric Scooter की कीमत बजाज चेतक यकीनन कंपनी के बेस्ट मॉडलों में से एक है. हालांकि, बिक्री के मामले में यह ज्यादा कमाल नहीं कर पा रहा. बजाज चेतक की कीमतें वर्तमान में 1.51 लाख रुपये (फेम II सब्सिडी के बाद एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं. नया मॉडल आ जाने के बाद कीमत में थोड़ा सा बदलाव जरूर हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed