Bajaj CT 125X : बजाज ने लांच माइलेज की रानी, कम कीमत मिलेंगे दमदार फीचर्स, shine होंगी पिटारे बंद

Bajaj CT 125X : बजाज ने 125cc की दमदार बाइक की कम कीमत में की एंट्री। माइलेज सुन आप भी बन जायेंगे दीवाने। अगर आप किफायती दाम में एक स्टाइलिश बाइक की तलाश में हैं और बजाज ब्रैंड पर भरोसा करते हैं तो आपके पास बेहतरीन मौका है. बजाज ऑटो ने कुछ समय पहले ही मार्केट में एक जबर्दस्त बाइक लॉन्च की है. खास बात है कि इसकी कीमत सिर्फ 75 हजार रुपये है. बाइक फीचर्स के मामले में भी कम नहीं है और यह माइलेज भी दबाकर देती है. आइए जानते हैं इस बाइक की ज्यादा डिटेल्स
हम जिस बाइक की बात कर रहे हैं, वह Bajaj CT 125X है. कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही लॉन्च किया है. इसकी दिल्ली में एक्स-शोरुम शुरुआती कीमत 75,277 रुपये है. यह कंपनी की पॉपुलर CT सीरीज की बाइक्स में सबसे महंगी और स्टाइलिश होगी.
यह भी पढ़िए – PM Aawash Yojana : बड़ी खुशखबरी प्रधानमंत्री आवास योजना की नई लिस्ट हुई जारी, फटाफट चेक करे अपना नाम
बजाज ने लांच माइलेज की रानी, कम कीमत मिलेंगे दमदार फीचर्स, shine होंगी पिटारे बंद
Bajaj CT 125X Features

Bajaj CT125X के इंजन और पावर की बात करें तो इस कम्यूटर बाइक में 124.4cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन लगा है और यह 10.9 PS तक की पावर और 11Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। बजाज की इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। माइलेज के मामले में यह बाइक अपने सेगमेंट की बाकी बाइक से बेहतर हो सकती है। बजाज सीटी 125एक्स अपने सेगमेंट में टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर जैसी पॉपुलर मोटरसाइल के साथ ही 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग होंडा एक्टिवा के साथ ही बाकी स्कूटर के ग्राहकों को भी आकर्षित करेगी।
यह भी पढ़िए – दबदबा कायम रखने नए फीचर्स के साथ आ रही है नए धांसू लुक में Maruti Alto 800, देंगी बाइक जैसा दमदार माइलेज
बजाज ने लांच माइलेज की रानी, कम कीमत मिलेंगे दमदार फीचर्स, shine होंगी पिटारे बंद
Bajaj CT 125X colour

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की यह मोस्ट अवेटे्ड नई मोटरसाइकिल शानदार लुक और फीचर्स से लैस एक कम्यूटर बाइक है, जो कि बजाज सीटी सीरीज में अब तक की सबसे पॉवरफुल बाइक भी है। बजाज सीटी 125एक्स को 3 शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया हैं।
बजाज ने लांच माइलेज की रानी, कम कीमत मिलेंगे दमदार फीचर्स, shine होंगी पिटारे बंद
मार्केट में इन बाइक से होगी भिड़ंत

बजाज की सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में सबसे सस्ती बाइक है. मार्केट में इसकी अन्य कंपनियों से तुलना करें तो 125सीसी के सेग्मेंट में इसकी भिड़ंत टीवीएस रेडर 125, होंडा एसपी125, हीरो सुपर स्प्लेंडर और हीरो ग्लैमर से कंपटीशन करेगी. इसके अलावा इसका कंपटीशन 125सीसी सेग्मेंट में होंडा की एक्टिवा से भी होगी. बजाज सीटी 125एक्स अपने सेग्मेंट में अन्य बाइक्स को किस तरह की टक्कर दे पाती है, यह फेस्टिव सीजन में पता चल जाएगा जिस समय अधिकतर लोग खरीदारी पर जोर देते हैं.