बजरंगी भाईजान की मासूम दिखने वाली मुन्नी अब हो गयी काफी बड़ी और स्टाइलिश, खूबसूरती और सादगी से बॉलीवुड एक्टर्स को देती है मात

बजरंगी भाईजान की मासूम दिखने वाली मुन्नी अब हो गयी काफी बड़ी और स्टाइलिश, खूबसूरती और सादगी से बॉलीवुड एक्टर्स को देती है मात ‘मुन्नी’ अब भी उतनी ही मासूम नजर आती हैं, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हो रही हैं, उनकी खूबसूरत दरअसल बढ़ती ही जा रही है. ये पढ़कर आप भी ‘मुन्नी’ यानी हर्षाली को देखने के लिए बेताब हो रहे होंगे.
बजरंगी भाईजान की मुन्नी अब हो गयी काफी स्टाइलिश
यह भी पढ़िए – रतन टाटा की पहली पसंद Tata Nano आ रही है अब अपने नए अंदाज में, दमदार फीचर्स और Luxury लुक से करेंगी लाखो दिलो पे राज
बजरंगी भाईजान की मुन्नी अब हो गयी काफी स्टाइलिश समय के साथ बदला मुन्नी का रूप, बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा को देख लोग ऐसा ही कह रहे हैं. ‘मुन्नी’ अब भी उतनी ही मासूम नजर आती हैं, लेकिन जैसे-जैसे वह बड़ी हो रही हैं, उनकी खूबसूरत दरअसल बढ़ती ही जा रही है. ये पढ़कर आप भी ‘मुन्नी’ यानी हर्षाली को देखने के लिए बेताब हो रहे होंगे, दरअसल इस चाइल्ड का क्रेज ही कुछ ऐसा रहा है.उनकी तस्वीरें देख आप भी पहचान नहीं पाओगे।

हद से ज्यादा खूबसूरत दिखती है मुन्नी यानि हर्षाली
हद से ज्यादा खूबसूरत दिखती है मुन्नी यानि हर्षाली दूसरे सितारों के साथ ही मुन्नी यानी हर्षाली भी इस मौके पर पहुंची. ऑफ व्हाइट कलर की नी लेंथ ड्रेस में हर्षाली ने मीडिया के लिए पोज भी किया. बेहद विनम्र और मासूम हर्षाली ने इस मौके पर लाइमलाइट लूट ली और इस वीडियो के सामने आने के बाद हर जगह बस उन्हीं की चर्चा हो रही है.

हर्षाली की फोटोज देख लोग ने की तारीफे
हर्षाली की फोटोज देख लोग ने की तारीफे हर्षाली का लेटेस्ट वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग उन्हें नेक्स्ट कैटरीना कैफ बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ये है लिटिल कैटरीना. तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, आने वाले दिनों की कैटरीना कैफ. बता दें कि हर्षाली ने बजरंगी भाईजान के अलावा अर्जुन रामपाल के साथ फिल्म नास्तिक में भी काम किया है.
यह भी पढ़िए – Realme की सिटी पिटी गुल करेगा Tecno Spark 10 Pro 5G स्मार्टफ़ोन, लाजवाब फीचर्स और शानदार कैमरा से मार्केट में मचाएगा तांडव

मुन्नी उर्फ़ हर्षाली बनी एक स्टार
उन्होंने टीवी सीरियल कुबूल है और लौट आओ तृषा में भी काम किया. हालांकि बजरंगी भाईजान रिलीज होने के बाद हर्षाली स्टार बन गईं और फिल्म में उनका किरदार लोग आज भी याद करते हैं. हर्षाली अभी 14 साल की हैं और अपनी पढ़ाई की ओर उनका पूरा ध्यान है.