बकरी पालन के बिज़नेस से कर सकते है बिना मेहनत के लाखो की कमाई, सरकार की इस योजना के तहत मिलेंगी सब्सिडी

बकरी पालन

बकरी पालन के बिज़नेस से कर सकते है बिना मेहनत के लाखो की कमाई, सरकार की इस योजना के तहत मिलेंगी सब्सिडी। वर्तमान में बकरी पालन आर्थिक रूप से काफी लाभदायक व्यवसाय है । इसमें लगाई गई पूंजी से काफी लाभ होता है । कुछ बकरियों के पालन से किसी परिवार की आमदनी बढ़ सकती है और तगड़ा मुनाफा बिना महेनत किए मिल सकता है। आज मार्केट में बहुत से प्रकार के बकरे और बकरिया देखने मिलती है जिनके एक बकरे की कीमत लाखो रूपये होती है। इन उन्नत किस्मो का पालन कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

यह भी पढ़िए – सरकार की लाडली बहना योजना के लिए अब नहीं होंगी आय और स्थाई निवास प्रमाण पत्र की जरूरत, सिर्फ इन दस्तावेज की होंगी जरूरत

सरकार दे रही है सब्सिडी

सरकार द्वारा बकरी पालन के लिए सब्सिडी और लोन जैसी सुविधा भी दी जाती है। सरकार द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इस कारोबार को आप सरकारी मदद से शुरू कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं स्वरोजगार अपनाने के लिए सरकार सब्सिडी दे रही है. हरियाणा सरकार तो पशुपालकों को 90 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. अन्य राज्य सरकारें भी सब्सिडी देती है. भारत सरकार पशु पालन पर 35 फीसदी सब्सिडी देती है. बकरी पालन शुरू करने के लिए आप बैंकों से लोन ले सकते हैं. नाबार्ड के जरिये आपको ये लोन मिल जाएगा.

बकरी पालन के बिज़नेस से कर सकते है बिना मेहनत के लाखो की कमाई, सरकार की इस योजना के तहत मिलेंगी सब्सिडी

यह भी पढ़िए – जबरदस्त माइलेज वाली गाड़ी Hero Splendor Canvas के आगे Honda Shine ने टेके घुटने, कम कीमत से मिलेंगे तूफानी फीचर्स

अपने क्षेत्र के अनुसार करे अच्छी नस्ल का चयन

अगर आप भी बकरी पालन का बिज़नेस शुरू करना चाहते हो तो अपने क्षेत्र के हिसाब किस्म का चयन करें। पशुपालक को बकरियों की नस्ल का चयन भौगोलिक क्षेत्र, जलवायु, उपलब्ध चारा-दाना के आधार पर करना चाहिए. बकरियों की नस्ल का चयन बकरी पालन में सबसे अहम भूमिका निभाता है. आपको बता दे कि भारत में करीब 50 अधिक बकरियों की प्रजाति मौजूद हैं जिनमें कुछ ही प्रजातियों का इस्तेमाल व्यवसाय के लिए किया जाता जाता है. यदि अच्छी नस्ल की बकरियों का चयन किया जाये तो बकरी पालन में मुनाफा बढ़ जाएगा.

कितनी होगी कमाई

बकरी पालन परियोजना काफी मुनाफे वाला कारोबार है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 18 फीमेल बकरी पर औसतन 2,16, 000 रुपये की कमाई हो सकती है. वहीं, मेल वर्जन से औसतन 1,98,000 रुपये की कमाई हो सकती है.

भारत में गाय, भैंस की तरह ही बकरी पालन बहुत पहले से किया जाता रहा है। बकरी पालन की एक सबसे बड़ी बात ये हैं कि जो लोग गरीब हैं और गाय, भैंस नहीं रख सकते हैं उनके लिए बकरी पालन करना सबसे अच्छा रहेगा। बकरी पालन में बहुत कम खर्चा आता है और मुनाफा इससे कई गुना अधिक लिया जा सकता है। बकरी जो कि अपना आहार पेड़-पौधों की पत्तियां आदि खाकर लेती है। जबकि गाय, भैंसों को इससे अधिक आहार की आवश्यकता होती है। इसके लिए पशु आहार आदि बाजार से लाना पड़ता है। इस लिहाज से देखें तो बकरी पालन में बहुत कम खर्च आता है। बकरी पालन बिजनेस के लिए बैंको से लोन मिलता है और इसके लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।

बकरी पालन के बिज़नेस से कर सकते है बिना मेहनत के लाखो की कमाई, सरकार की इस योजना के तहत मिलेंगी सब्सिडी

बकरी के दूध में पाए जाते है ये पोषक तत्व

लाइवस्ट्रॉग.कॉम (livestrong.com) की एक रिपोर्ट के मुताबिक बकरी के दूध में छोटे फैट पार्टिकल होते हैं। साथ ही इसमें उपलब्ध प्रोटीन छोटे बच्चों में होने वाली दूध उलटने की समस्या को कम करने में मदद करता है। गाय के दूध के मुकाबले बकरी के दूध में सेलेनियम, नियासिन और विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है। अध्ययनों में यह भी पता चला है कि गाय के दूध की अपेक्षा बकरी के दूध में एलर्जी बढ़ाने वाले तत्व नहीं होते हैं। साथ ही इसमें लैक्टोज की मात्रा भी गाय के दूध के मुकाबले काफी कम होती है। अध्ययनों यह भी दावा किया जाता है कि बकरी के दूध में दिमाग की क्षमता बढ़ाने वाले सन्युग्म लिनोलिक ऐसिड भी होता है। बकरी के दूध पर किए गए शोध में बताया गया है कि बकरी का दूध आयरन के बेहतर इस्तेमाल में मदद करता है। इससे आयरन और कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स के साथ परस्पर क्रिया की संभावना कम हो जाती है।

बकरी का दूध इन बीमारियों में काफी लाभकारी।

बकरी का दूध ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है। इम्यून सिस्टम बढ़ता है। इसके साथ ही बकरी का दूध हमारी हड्डियों को मजबूत बनाता है। एक रिसर्च में पता चला है बकरी का दूध पीने से आंतों की सूजन कम होती है। रोजाना बकरी का एक ग्लास दूध पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है।

बकरे के मांस की रहती बाजार में डिमांड

भारत में बकरी के दूध के साथ ही बकरे के मांस की बाजार में काफी मांग रहती है। मांस खाने के शौकीन लोगों के लिए बकरे का मांस उनका पसंदीदा मांस में एक है। इसकी मांग देश भर में हमेशा बनी रहती है। बकरी पालन व्यवसाय में आमदनी अच्छी होने से बहुत से किसान इससे जुड़ रहे हैं। इससे किसानों को बहुत फायदा हो रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed