बकरी की यह 3 खास नस्ल के पालन से कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, देखिये पूरी जानकारी

bakari palan 2023

बकरी की यह 3 खास नस्ल के पालन से कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, देखिये पूरी जानकारी। आज पशुपालन लाभ का धंधा बन गया है ,सरकार द्वारा भी इसके लिए प्रशिक्षण और सब्सिडी भी दी जाती है। अगर आप अपने कम समय में अधिक लाभ कमाना चाहते हैं, तो आपके लिए पशुपालन अन्य सभी व्यापार या नौकरी से अच्छी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कुछ सालों से पशुपालन का बिजनेस बड़े-बड़े शहरों में भी तेजी से फैल रहा है. लोगों को अब इसके व्यापार की अहमियत समझ में आने लगी है. पशुपालन में सबसे अधिक फायदा बकरी पालन के क्षेत्र में लोगों को मिलता है.

यह भी पढ़िए – RX100 का मजमा बिगाड़ने आ गयी है किलर लुक के साथ Kawasaki W175, मिलेंगा धाकड़ इंजन और दमदार फीचर्स

बकरी की यह 3 खास नस्ल के पालन से कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, देखिये पूरी जानकारी

बकरी पालन से कमा सकते है लाखों रूपये

आज के समय में बकरे के मॉस की बहुत ज्यादा मार्केट में डिमांड रहती है। जिससे यह फायदे का बिज़नेस हो सकता है। देखा जाए तो गाय-भैंस की तुलना में बकरी पालन में कम लागत और हजारों-लाखों का मुनाफा होता है. लेकिन ध्यान रहे इससे अच्छा मुनाफा पाने के लिए आपको अच्छी नस्ल की बकरी का पालन करना चाहिए. तो आइए इस लेख में जानते हैं कि आपको किस नस्ल की बकरी को पालना चाहिए.

यह भी पढ़िए – Maruti की सस्ती 7 सीटर कार EECO आ रही है नए अवतार में, 27KMPL के दमदार माइलेज से मार्केट में होंगा जलजला

बकरी की ये नस्ले है बहुत ही फायदेमंद

आज मार्केट में बहुत से ऐसे बकरी की किस्मे है जिनकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है और जिससे हम अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते है। भारत में तकरीबन 50 से अधिक बकरी की नस्लों का पालन किया जाता हैं. लेकिन इसमें से कुछ ही बेहतरीन बकरियां व्यावसायिक स्तर के लिए बेहतर मानी जाती हैं. इन्हीं में से आज हम आपके लिए कुछ बकरियों की जानकारी लेकर आये हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार से हैं…गुजरी बकरी, सोजत बकरी, करौली बकरी

गुजरी बकरी

इस नस्ल की बकरी आकार में बड़ी होती है. देखने में यह अन्य बकरियों से बड़ी लगती हैं. गुजरी बकरी को किसान इसलिए सबसे अधिक पालते हैं क्योंकि इसकी दूध उत्पादन की क्षमता बेहद अधिक होती है. साथ ही इस नस्ल के बकरे का मांस भी बाजार में उच्च दाम पर बिकता है. गुजरी बकरी का पालन रेतीले स्थानों पर किया जाता है. जैसे कि अजमेर, टोंक, जयपुर, सीकर और नागौर में इसे सबसे अधिक पाला जाता है.

सोजत बकरी

यह बकरी देखने में बेहद सुंदर दिखती है, लोग इसकी सुंदरता के चलते इसे अधिक पालते हैं. क्योंकि यह नस्ल पशु मेले या फिर प्रदर्शनियों में आकर्षण का केंद्र बनती हैं. देखा जाए तो सोजत बकरी अधिक मात्रा में दूध नहीं देती है, लेकिन इसके मांस मानव शरीर के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसी कारण से बाजार में इसके मांस अच्छी खासी कीमत पर लोग खरीदने को तैयार हो जाते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, यह बकरी राजस्थान के कई हिस्सों में पाली जाती है.

बकरी की यह 3 खास नस्ल के पालन से कमा सकते है तगड़ा मुनाफा, देखिये पूरी जानकारी

करौली बकरी

यह बकरी दूध और मांस दोनों में बेहद अच्छी मानी जाती है. इसके दूध के सेवन करने से व्यक्ति लंबे समय तक स्वस्थ रह सकता है. वहीं इसके मांस में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. करौली बकरी को भारत के ज्यादातर हिस्सों में पाला जाता है. खासतौर पर इसे मांडरेल, हिंडौन, सपोटरा आदि स्थानों के किसान अधिक पालते हैं. बता दें कि यह बकरी मीणा समुदाय से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed