बस अब इतंजार हुआ ख़त्म इन नए अपडेट फीचर्स के साथ आ रही है Honda Activa 7G, आते ही मचायेंगी मार्केट में तबाही

Honda Activa 7G : नए एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है हौंडा एक्टिवा 7G .TVS जुपिटर की होंगी छुट्टी। Honda 23 जनवरी को भारतीय बाजार में एक नया टू-व्हीलर लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी ने हाल ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक नया इनवाइट टीजर शेयर किया है, जिसमें नए टू-व्हीलर को लॉन्च करने के संकेत दिए गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि नया टू-व्हीलर होंडा एक्टिवा का 7G वर्जन हो सकता है. खास बात यह है कि एक्टिवा का यह अवतार नई इलेक्ट्रिक हाइब्रिड तकनीक के साथ आएगा.
बस अब इतंजार हुआ ख़त्म इन नए अपडेट फीचर्स के साथ आ रही है Honda Activa 7G, आते ही मचायेंगी मार्केट में तबाही
Honda Activa 7G माइलेज

अगर कंपनी की ओर से नए एक्टिवा 7जी में हाइब्रिड इंजन दिया जाता है तो निश्चित तौर पर स्कूटर का एवरेज काफी बेहतर हो जाएगा। हाइब्रिड के साथ ही कंपनी नए एक्टिवा में आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक को भी दे सकती है। जिससे स्कूटर थोड़ी देर खड़े रहने पर बंद हो जाएगा और क्लच दबाते ही स्टार्ट हो जाएगा। इससे भी एवरेज में सुधार होगा।
यह भी पढ़िए – घर बनाने वालो के लिए बड़ी खुशखबरी sariya cement के दाम हुए धड़ाम, देखिये आज के ताजा भाव
बस अब इतंजार हुआ ख़त्म इन नए अपडेट फीचर्स के साथ आ रही है Honda Activa 7G, आते ही मचायेंगी मार्केट में तबाही
Honda Activa 7G फीचर्स

- इंजन : 109.51 सीसी का bs6 Fan Cooled, 4 Stroke, SI Engine
- बोर और स्ट्रोक : 47 mm × 63.1 mm
- पॉवर : 5.73 kw की पॉवर 8000 rpm
- टर्क : 8.79 Nm की 5250 rpm
- कैसे स्टार्ट होगी : सेल्फ स्टार्ट और किक स्टार्ट
- ट्रांसमिशन : CVT Automatic
- फ्यूल सिस्टम : Fuel injection
- फ्रंट सस्पेंशन : Telescopic
- पिछला सस्पेंशन : 3-Step Adjustable Spring Loaded Hydraulic
- सामने वाली ब्रेक : Drum-130 mm
- पीछे वाली ब्रेक : Drum-130 mm
- सामने वाली टायर : 90/90-12 54J Tubeless
- पीछे वाली टायर : 90/100-10 53J Tubeless
- लम्बाई : 1833 mm
- चौड़ाई : 697 mm
- ऊंचाई : 1156 mm
- सीट की ऊंचाई : 692 mm
- व्हील्बेस : 1260 mm
- ग्राउंड क्लेअरेंस : 171 mm
- वजन : 107 Kg
- तेल टैंक की क्षमता : 5.3 L
यह भी पढ़िए – PM Kisan Yojana : केंद्र सरकार ने सम्मान निधि को लेकर जारी किया नया नियम, इन लोगों को अब नहीं मिलेंगे 2000 रूपये
बस अब इतंजार हुआ ख़त्म इन नए अपडेट फीचर्स के साथ आ रही है Honda Activa 7G, आते ही मचायेंगी मार्केट में तबाही
मौजूदा Honda Activa की कीमत

Honda Activa की प्राइस रेंज 73086-76587 रुपये तक जाती है. इसका Activa 6G STD- 73086 रुपये, Activa 6G DLX- 75586 रुपये, Activa 125 Drum (BSVI)- 77062 रुपये, Activa 125 Drum Alloy (BSVI)- 80730 रुपये, Activa 125 Disc (BSVI)- 84235 रुपये और Activa Premium Edition Deluxe- 76587 रुपये का आता है. यह सभी एक्स शोरूम कीमतें हैं. नए एक्टिवा 7जी की कीमत इनसे थोड़ी ज्यादा हो सकती है.