बेहद फायदे का सौदा है काले टमाटर की खेती किसान कमा रहे लाखो रूपये ,जानिए इसकी पूरी जानकारी

0
बेहद फायदे का सौदा है काले टमाटर की खेती किसान कमा रहे लाखो रूपये ,जानिए इसकी पूरी जानकारी

Business Idea 2023:बेहद फायदे का सौदा है काले टमाटर की खेती किसान कमा रहे लाखो रूपये ,जानिए इसकी पूरी जानकारी जैसा की आपको बता दे की भारत एक कृषि प्रधान देश है और यह की आधे से ज्यादा आबादी कृषि पर आधारित है देश में कई किसान खेती के ट्रेडिशनल तरीकों को छोड़कर नई फसलें उगाने के प्रयास कर रहे हैं. इसमें हजारों किसानों को सफलता मिली है और उनकी इनकम में काफी इजाफा हुआ है. अगर आप भी ऐसी खेती करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतर आईडिया दे रहे हैं. यह एक ऐसी फसल है जिसकी देश में काफी डिमांड है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां हम काले टमाटर की खेती के बारे में बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए-मार्केट में बड़े बदलाव के साथ आ रही है KIA Sonet Facelift, दमदार इंजन से Mahindra XUV300 की बजायेंगी पुंगी

जानिए काले टमाटर की खासियत

बेहद फायदे का सौदा है काले टमाटर की खेती किसान कमा रहे लाखो रूपये ,जानिए इसकी पूरी जानकारी जानकारी के मुताबिक, अभी तक बहुत कम लोग ही काले टमाटर की खेती के बारे में जानते हैं. हालांकि मार्केट में इसकी एंट्री हो चुकी है और कई लोग इसकी अलग पहचान के कारण लोग इसे तुरंत खरीद लेते हैं. इस टमाटर की सबसे खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. इसके अलावा भी यह टमाटर कई बीमारियों से लड़ने में कारगर है. आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे करें।

images 81

जानिए काले टमाटर की खेती के लिए जलवायु

बेहद फायदे का सौदा है काले टमाटर की खेती किसान कमा रहे लाखो रूपये ,जानिए इसकी पूरी जानकारी काले टमाटर की खेती भी लाल टमाटर की तरह की जाती है. इस किस्म के टमाटर की खेती के लिए गरम जलवायु चाहिए होती है. भारत की जलवायु काले टमाटर की खेती के लिए उपयुक्त है. इसके लिए जमीन का P.H. मान 6-7 के बीच होना जरूरी है. इसकी पैदावार लाल रंग के टमाटरों के मुकाबले काफी देर से शुरू होती है. बता दें कि काले टमाटर की खेती की शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी. इसे अंग्रेजी में इंडिगो रोज़ टोमेटो कहा जाता है. इसे यूरोप के मार्केट में ‘सुपरफूड’ कहते हैं. वहीं भारत में भी अब इसकी खेती शुरू हो चुकी है।

download 46

बेहद फायदे का सौदा है काले टमाटर की खेती किसान कमा रहे लाखो रूपये ,जानिए इसकी पूरी जानकारी

जानिए काले टमाटर की बुवाई से लेकर मुनाफे तक पूरी जानकारी

बेहद फायदे का सौदा है काले टमाटर की खेती किसान कमा रहे लाखो रूपये ,जानिए इसकी पूरी जानकारी काले टमाटर की बुवाई करने के लिए जनवरी का महीना सबसे सही रहता है. जब आप इस समय काले टमाटर की बुआई करते हैं तो मार्च-अप्रैल तक आपको इसकी फसल मिलना शुरू हो जाती है. वहीं अगर इसमें लगने वाले खर्च की बात करें तो इसमें लाल टमाटर की खेती जितना ही खर्च आता है. काले टमाटर की खेती में सिर्फ बीज का पैसा अधिक लगता है. काले टमाटर की खेती में पूरा खर्चा निकालकर प्रति हेक्टेयर 4-5 लाख का मुनाफा हो सकता है. काले टमाटर की पैकिंग और ब्रांडिंग के जरिए मुनाफा और बढ़ जाएगा. ज्यादा मुनाफ़ा कमाने के लिए आप इसे बड़े शहरों में बिक्री के लिए भेज सकते हैं।

download 45

यह भी पढ़िए-Post Office की यह धाकड़ स्कीम में जल्द ही बन जाओंगे लखपति, सरकार दे रही लाखों रुपये का ब्याज

जानिए काले टमाटर के कुछ खास औषधीय गुण

बेहद फायदे का सौदा है काले टमाटर की खेती किसान कमा रहे लाखो रूपये ,जानिए इसकी पूरी जानकारी काले टमाटर को लंबे समय तक ताजा रख सकते हैं. इसके काले रंग और कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर होने के कारण गुण होने कारण मार्केट में इसकी कीमत लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा रहती है. वहीं इसमें औषधीय गुण भी लाल टमाटर के मुकाबले ज्यादा पाए जाते हैं. यह बाहर से काला और अंदर से लाल होता है. अगर हम इसको कच्चा खाते हैं तो यह स्वाद में न ज्यादा खट्टा है न ज्यादा मीठा, इसका स्वाद नमकीन जैसा रहता है. यह वजन कम करने से लेकर, शुगर लेवल को कम करने और कोलेस्ट्रॉल को घटाने में भी उपयोगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed