भारतीय मार्केट में जल्द होंगी Honda CD100 की धमाकेदार एंट्री, लाजवाब फीचर्स और तगड़े माइलेज से Hero की करेगी बोलती बंद

भारतीय मार्केट में जल्द होंगी Honda CD100 की धमाकेदार एंट्री, लाजवाब फीचर्स और तगड़े माइलेज से Hero की करेगी बोलती बंद

Honda CD100 : भारतीय मार्केट में जल्द होंगी Honda CD100 की धमाकेदार एंट्री, लाजवाब फीचर्स और तगड़े माइलेज से Hero की करेगी बोलती बंद। अब Honda भी अपनी बाइक CD 100 को नए अवतार में, नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने का ऐलान किया है। उल्लेखनीय है कि काफी समय पहले जब Hero और Honda ने ज्वॉइंट एसोसिएशन में CD 100 को लॉन्च किया था तब यह देश के युवाओं की धड़कन बन गई थी। देश का लगभग हर मध्यमवर्गीय भारतीय इस बाइक को खरीदने की इच्छा रखता था। अब इसी बाइक को नए रूप और नए ढंग से Honda एक बार फिर मार्केट में उतार रहा है हालांकि अब इसका नाम बदला जा सकता है।

यह भी पढ़िए – तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल के आदरणीय बापूजी की पत्नी है खूबसूरती की बला, सुंदरता और सादगी के आगे बबिता भी है फीकी

जानिए कब होंगी Honda CD100 Relanch

maxresdefault 42

जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा की चीनी एफिलिएट कंपनी वुयांग होंडा ने कुछ समय पूर्व ही CG15 चीनी मार्केट में लॉन्च की थी। यह बाइक पूरी तरह से भारत में चलने वाली Hero Honda CD100 का ही प्रतिरूप है, यह बिल्कुल उसी अंदाज में व्हाइट एंड ब्लू कलर में डिजाईन की गई है। वर्तमान में भारत में बिक रही कंपनी की बाइक Honda Hness CB350 से काफी कुछ मिलती-जुलती है। चीन में इसकी कीमत 7,480 युआन (लगभग 89,800 रुपए) रखी गई है।

यह भी पढ़िए – Iphone की बत्ती गुल करेगा Nokia का धांसू 5G स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

Honda CD100 की जल्द होगी धमाकेदार एंट्री

maxresdefault 41

अभी तक कंपनी ने इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है हालांकि होंडा ने हाल ही में एक स्टेटमेंट देते हुए कहा था कि कंपनी बहुत जल्द भारत में कई बेहतर माइलेज वाली लेकिन सस्ती बाइक लॉन्च करेगी। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि होंडा देश में बहुत जल्दी Honda CD100 को नए अंदाज में पेश कर सकती है।

Honda CD100 के शानदार फीचर्स और दमदार माइलेज

Honda CD100 के शानदार माइलेज की बात करे तो हाल ही में लीक हुई कुछ पिक्चर्स के मुताबिक यह बाइक देखने में काफी शानदार लग रही है, हालांकि इसके फीचर्स और माइलेज का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, फिर भी माना जा रहा है कि मौजूदा भारतीय बाइक मार्केट को देखते हुए निश्चित रूप से कंपनी बेहतर माइलेज देने वाली गाड़ी उतारेगी और कीमत भी यथासंभव कम रखने का प्रयास करेगी ताकि मध्यमवर्गीय परिवार इस बाइक को खरीद सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed