ICC T20 World Cup : भारतीय टीम को सेमीफाइनल से पहले लगा बड़ा झटका रोहित शर्मा हुए चोटिल, खेलेंगे या नहीं बड़ा सस्पेंस देखिये यहां अपडेट

ICC T20 World Cup : भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब टीम इंडिया का इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाना है. ऐसे में टीम से एक बुरी खबर मिली है. भारत का शिविर। रोहित शर्मा मंगलवार सुबह चोटिल हो गए। एडिलेड में नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते दिखे।
क्या रोहित शर्मा खेल पाएंगे? (रोहित शर्मा चोटिल अपडेट)
आपको बता दें, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित का चोटिल होना अच्छा संकेत नहीं है। लेकिन गनीमत रही कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी। टीम के मेडिकल स्टाफ ने रोहित शर्मा की चोट पर संज्ञान लिया और उन्हें फिर से बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा गया।
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 नवंबर को एडिलेड में सेमीफाइनल मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए रोहित नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, तभी उन्हें चोट लग गई। उम्मीद है कि रोहित की चोट ज्यादा गंभीर न हो, जिससे टीम इंडिया को सेमीफाइनल में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.

रोहित शर्मा कैसे हुए चोटिल
सबके मन में यह सवाल होगा कि रोहित शर्मा को चोट कैसे लगी? उन्हें चोट कहाँ लगी? आपको बता दें कि भारतीय कप्तान बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे, इस दौरान उनके दाहिने हाथ में चोट लग गई। इस चोट के बाद उन्हें काफी देर तक दर्द होता रहा। मामले को गंभीरता से समझते हुए टीम के सदस्य दौड़ते हुए नेट्स पर पहुंचे और रोहित शर्मा के चोटिल होने की जानकारी ली।

रोहित शर्मा की कप्तानी है टीम की जान (सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ कौन होगा कप्तान)
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पिछले 5 मैचों में कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4,53,15,2,15 रन बनाए हैं। बल्लेबाजी के मोर्चे पर रोहित शर्मा ज्यादा सफल नहीं रहे हैं, लेकिन उनकी कप्तानी अब तक काफी अच्छी रही है और उन्हें टीम के अन्य खिलाड़ियों का भी अच्छा समर्थन मिला है.