भयंकर गर्मी में भी कुछ ही मिनटों में घर को बनाएगा कश्मीर जैसा ये पोर्टेबल AC, कीमत भी है सबसे कम

0
भयंकर गर्मी में भी कुछ ही मिनटों में घर को बनाएगा कश्मीर जैसा ये पोर्टेबल AC, कीमत भी है सबसे कम

भयंकर गर्मी में भी कुछ ही मिनटों में घर को बनाएगा कश्मीर जैसा ये पोर्टेबल AC, कीमत भी है सबसे कम। गर्मी का मौसम आते हैं हर घर में कूलर एसी की आवश्यकता होगी किसी समस्या को दूर करने के लिए हम घंटो का काम मिंटो में करने वाले पोर्टेबल ac के बारे में बता रहे हैं।

यह भी पढ़िए –Maruti की इस लक्ज़री कार ने मार्केट में बिखेरा अपना जलवा, तगड़े माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

आपको बता दे की एक ऐसी पोटेबल और छोटी डिवाइस है जिसे आप आसानी से घर में किसी भी कमरे में लाना और ले जा सकते हैं और यह बेहद सस्ती है इससे मार्केट में इन दिनों इसी की चर्चाएं हो रही हैं। इतनी तेज गर्मी में लोगों के लिए राहत बन कर आया है एसी का नया अवतार ‘पोर्टेबल एसी’। यह मूवेबल एसी है जिसे आप किसी भी रूम में आसानी से ले जा सकते हैं। और ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं

पोर्टेबल AC से बिजली की खपत भी होंगी कम

आपको बता दे की इस पोर्टेबल AC के बिजली की खपत भी नाॅर्मल एसी से बहुत कम है। पोर्टेबल एसी सिंगल यूनिट होता है। इसे स्प्लिट या विंडो एसी की तरह एक जगह फिक्स करने की जरूरत नहीं होती है। पोर्टेबल एसी का वजन विंडो एसी की तुलना में कम होता है। देखने पर ये एक कूलर की तरह नजर आता है। इसमें व्हील लगे होते हैं। जिनकी मदद से आप इसको एक रूम से दूसरे रूम में आसानी से मूव करा सकते हैं।

यह भी पढ़िए – 21 Kmpl के दमदार माइलेज के साथ आज ही घर ले Toyota की Luxury कार, लाजवाब फीचर्स के साथ कीमत मात्र इतनी

इस पोर्टेबल AC की कीमत

इस पोर्टेबल AC की कीमत की बात की जाये तो पोर्टेबल AC में गर्म हवा को फेंकने के लिये इसमें एक बड़ा पाइप लगा होता है जिसे विंडो से बाहर की ओर कर देना होता है।पोर्टेबल एसी खासकर छोटे कमरों को ठंडा करने के लिए उपयोगी हैं। आमतौर पर इनकी कीमत 21 हजार से लेकर 35 हजार के बीच होती है। ई-काॅमर्स साइट्स पर एमआरपी पर अच्छी-खासी छूट भी हासिल की जा सकती है।

चंद मिनटों में करेगा घर को ठंडा

चंद मिनटों में करेगा घर के पुरे रूम को ठंडा। पोर्टेबल एयर कंडीशनर पूरे कमरे की गर्म हवा को ठंडा करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। ये गर्म हवा को ठंडा कर उसे पूरे कमरे में फैलाते हैं। सिंगल यूनिट होने से आपको इनकी फिटिंग को लेकर परेशान नहीं होना पड़ता। मोटे पाइप से गर्म हवा बाहर निकालती है और इससे यूनिट को भी आरामदायक नमी के स्तर को बनाए रखने में मदद मिलती है। यूजर फैन स्पीड और टेम्प्रेचर जैसी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढ़िए – Hyundai Creta का मार्केट डाउन करने आ रही है Honda की Luxury SUV, शानदार लुक और शक्तिशाली इंजन से लगाएगी मार्किट मे आग

कड़कड़ाती गर्मी में ले ठण्ड का मजा

कम बिजली में ले गर्मी में ठण्ड जैसा मजा। पोर्टेबल एसी को इस तरह डिजाइन किया जाता है कि बिजली की खपत कम हो। अगर आप सेंट्रल एसी लगवाएं तो आपका पूरा घर ठंडा ज़रूर होता है.लेकिन यह बहुत महंगा पड़ता है। इतने बड़े बिजली बिल को अफोर्ड करना सबके बस की बात नहीं। वहीं स्प्लिट और विंडो एसी भी बिजली की अच्छी-खासी खपत करते हैं। बिल में कटौती के लिए ये नए पोर्टेबल एसी अच्छा ऑप्शन हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed