Bolero की नैया पार लगाने नए अवतार में आ रही है Maruti EECO, दमदार इंजन और माइलेज से करेंगी एक तरफा राज

Bolero की नैया पार लगाने नए अवतार में आ रही है Maruti EECO, दमदार इंजन और माइलेज से करेंगी एक तरफा राज। देश में अगर गाड़ियों की बात की जाए तो हमेशा से ही एक से बढ़कर एक तगड़ी गाड़ी आपको देखने को मिल रही है. जो हमेशा अपने जानदार और शानदार के साथ ही साथ, धमाकेदार फीचर्स और मॉडल डिजाइन में हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इसी के चलते ही Maruti Suzuki कंपनी ने लॉन्च करने की सोची है.
लोगों को काफी पसंद है Maruti EECO 2023

मारुती EECO में कंपनी काफी बदलाव कर सकती है। कंपनी ने इसमें आपको काफी बड़ा स्पेस दिया है. इस गाड़ी के लॉन्च होने से पहले ही इसकी डिमांड काफी हाई देखी जा रही है. लोग इसकी बुकिंग अभी से करने लगे है। इसे लोग माल और सवारी ढोने दोनों के काम में उपयोग करते है।
यह भी पढ़िए – Dap Urea : सरकार के इस फैसले से खाद के दाम हो गए आधे, देखिये क्या है खाद का भाव
New MARUTI EECO के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ऐसी रोटरी डायल, मैनुअल एसी कंट्रोल लाइनिंग फ्रंट सीट और 12 वोल्ट का चार्जर सॉकेट मिलता है। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयर बैग, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर का फीचर भी दिया गया है।
New MARUTI EECO का माइलेज

इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो इस Maruti SUZUKI Eeco 2023 में आपको पेट्रोल पर माइलेज की बात करें तो, इसमें आपको 20.20 kmpl तक का माइलेज मिलने वाला है. वहीं इसके सीएनजी वाले वेरिएंट की बात करें तो इस maruti eeco 2023 कार के S-CNG वेरियंट में आपको 29 का माइलेज मिलने वाला है.
New MARUTI EECO का इंजन

Maruti Suzuki EECO में आपको दमदार पॉवरफुल इंजन दिया गया है. Maruti Suzuki EECO में आपको 1.2-लीटर का के-सीरीज़ वाला डुअल जेट और डुअल VVT इंजन दिया गया है. यह इंजन आपको 80.76 ps की पावर और 104.4 न्यूटन मीटर का पीक टार्क जनरेट करना है.