Boltt ने लॉन्च की दमदार फीचर्स वाली सस्ती स्मार्टवॉच, बिना स्मार्टफोन को हाथ लगाए उठा सकते है कॉल

smartwatch

Boltt ने लॉन्च की दमदार फीचर्स वाली सस्ती स्मार्टवॉच, बिना स्मार्टफोन को हाथ लगाए उठा सकते है कॉल । Smartphone की तरह स्मार्टवॉच का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है. वॉच में कॉलिंग फीचर्स और हेल्थ बेनिफिट्स मिलने लगे हैं. ऐसे में लोग डायलर वॉच की जगह स्मार्टवॉच की तरफ जा रहे हैं. भारत में हर प्राइज सेगमेंट में स्मार्ट वॉच आने लगी हैं. फायर-बोल्ट ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टवॉच मॉडल लॉन्च किया है, जिसका नाम Fire-Boltt Rock है. यह एक बजट स्मार्टवॉच है, जो दमदार फीचर्स के साथ आती है.

यह भी पढ़िए – Kadaknath मुर्गी के पालन से एक झटके में होंगा तगड़ा मुनाफा, मार्केट में है बहुत ज्यादा डिमांड, 1000 प्रति किलो बिकता है यह मुर्गा

Fire-Boltt Rock के फीचर्स

इस वॉच से यूजर्स अपने फिटनेस गोल्स को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं और बिना फोन पॉकेट से निकाले म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉइस असिस्टेंट और 110+ स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। डिस्प्ले 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। यह मेटैलिक केसिंग एयर क्राउन फंक्शनिंग के साथ बेहतर लुक ऑफर करती है। इसको पावर देने का काम 260mAh की बैटरी करती है। कंपनी का दावा है की स्मार्टवॉच सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक नार्मल मोड में चलेगी। स्टैंड-बाय में यह 15 दिनों तक चलेगी।

Boltt ने लॉन्च की दमदार फीचर्स वाली सस्ती स्मार्टवॉच, बिना स्मार्टफोन को हाथ लगाए उठा सकते है कॉल

यह भी पढ़िए – Maruti Swift के नए अवतार के आगे tata punch की होंगी बोलती बंद,दमदार इंजन से सड़को पर पकड़ेगी फर्राटेदार रफ़्तार

Fire-Boltt Rock में मिलेंगी दमदार कनेक्टिविटी

Fire boltt rock smart watch को ब्लूटूथ के माध्यम से जोड़ा जा सकता है. रॉक पर इन-बिल्ट स्पीकर और माइक के साथ, आप स्मार्टवॉच से सीधे वॉयस कॉल का जवाब दे सकते हैं या घड़ी पर डायल पैड का उपयोग करके डायल भी कर सकते हैं. इसमें कॉल और संदेश सूचनाएं भी शामिल हैं, जिससे आप चलते-फिरते जुड़े रह सकते हैं. इसमें VOICE ASSISTANT का सपोर्ट भी मिलता है.

Boltt ने लॉन्च की दमदार फीचर्स वाली सस्ती स्मार्टवॉच, बिना स्मार्टफोन को हाथ लगाए उठा सकते है कॉल

Fire-Boltt Rock की कीमत

इस स्मार्टवॉच में आपको IP68 वॉटर रजिस्टेंट, 100 से अधिक वॉच फेस, 1 साल की वारंटी, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल हैं. नई कंपनी ब्लैक, गोल्ड और ग्रे जैसे कई रंग विकल्पों में उपलब्ध है. द रॉक को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर महज 2,799 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed