बुवाई के पहले देख ले क्या है इस साल Dap Urea खाद के नए भाव, अब मात्र इतने रूपये में मिलेंगी Dap की बोरी

बुवाई के पहले देख ले क्या है इस साल Dap Urea खाद के नए भाव, अब मात्र इतने रूपये में मिलेंगी Dap की बोरी। बस अब कुछ ही दिन बाकि है अब बुवाई के लिए। किसान लोग अब खाद की व्यवस्था में लग गए होंगे। किसानों के लिए बहुत जरूरी होता है आज के समय में बिना खाद के कोई भी फसल का अच्छा उत्पादन संभव नहीं है। खाद के दाम से किसानों को राहत मिल रही है क्योंकि सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है जिससे किसानों को खाद काफी कम दाम में मिल जाते है। अगर किसान किसी बहार की दुकान से खाद खरीदता है तो उसे बहुत ज्यादा पैसे देने पड़ते है।

यह भी पढ़िए – Tata की मज़बूत कार Tata Sumo आ रही है नए किलर अवतार में, दमदार इंजन से Bolero का होंगा खात्मा
खाद के यह है बिना सब्सिडी के भाव

खाद के भाव में तो बदलाव देखने मिलता नहीं है। बिना सब्सिडी के खाद बहुत ही महंगा होता है। किसान को जब मज़बूरी होती है तब ही वह बहार से खाद खरीदता है। सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जाता है किसान खाद के लिए परेशान न हो और उसे बहार से अधिक दाम पर खाद न खरीदना पड़े।
45KG UREA खाद की कीमत- ₹2450 रुपए प्रति बोरी
50KG DAP खाद की कीमत- ₹4073 रूपए प्रति बोरी
50 KG NPK खाद की कीमत- ₹3291 रूपए प्रति बोरी
यह भी पढ़िए – घर के किसी कोने में बैठ कर देखे यह बोल्ड Webseries, पति के लिए पत्नी ने कर दी सारी हदे पार
खाद के सब्सिडी के साथ भाव

सब्सिडी देने पर खाद के भाव बहुत कम हो जाते है। लगभग आपको 50% की सब्सिडी मिल जाती है।
यूरिया 45 किलो की बोरी के लिए आपको 266.50 रूपये देने होंगे।
डीएपी 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1350 रूपये देने होंगे।
NPK 50 किलो की बोरी के लिए आपको 1470 रूपये देने होंगे ।