चंपक चाचा की पत्नी है बेहद ही खूबसूरत, अपनी दिलकश अदाओं से बबिताजी को भी देती है मात

चंपक चाचा की पत्नी है बेहद ही खूबसूरत, अपनी दिलकश अदाओं से बबिताजी को भी देती है मात. तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 सालों से दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो के हर किरदार ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई हुई है. वहीं शो में नजर आने वाले ‘चंपक चाचा’ यानि अमित भट्ट (Amit Bhatt) रियल लाइफ में काफी यंग होने के बावजूद शो में बुजुर्ग शख्स का ऐसा किरदार निभाते हैं कि कोई उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा पाता. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको अमित नहीं बल्कि उनकी वाइफ से रूबरू करवाने वाले हैं जो खूबसूरती में ‘बबीता जी’ को भी टक्कर देती हैं.

यह भी पड़िये – तूफानी फीचर्स के साथ मार्केट में जल्द लांच होंगी New Maruti Swift, शानदार माइलेज और शक्तिशाली इंजन से करेगी Tata की बोलती बंद
चंपक चाचा की पत्नी है बेहद ही खूबसूरत, अपनी दिलकश अदाओं से बबिताजी को भी देती है मात
आपको बता दे की तारक मेहता शो में चम्पक चाचा का किरदार निभाते है अमित भट्ट और उनकी पत्नी दिखती है बेहत खूबसूरत,अमित भट्ट की पत्नी का नाम कृति भट्ट (Kruti Bhatt) है. जोकि बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं. कृति लाइमलाइट से दूर रहती हैं लेकिन वो कभी-कभी एक्टर के साथ सोशल मीडिया पर फनी वीडियो बनाती हुई नजर आती हैं. अमित अपनी वाइफ से बेशुमार प्यार करते हैं इस बात का सबूत वो कई बार सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दे चुके हैं. बता दें कि क्रुति कई बार अमित को मिलने के लिए उनके सेट पर आती हैं. जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुकी है.

यह भी पड़िये – छोटी जगह में और कम लागत में आप भी शुरू कर सकते है कड़कनाथ मुर्गी पालन और कमा सकते है लाखो रूपये, जाने कैसे करे कड़कनाथ मुर्गी पालन
चंपक चाचा की पत्नी है बेहद ही खूबसूरत, अपनी दिलकश अदाओं से बबिताजी को भी देती है मात
अमित ने कृति भट्ट के लिए रोमांटिक नोट लिखा. एक्टर ने लिखा, ‘तुम मेरे लिए सबकुछ हो.’ तस्वीर में दोनों ट्विनिंग करते हुए नजर आ रहे हैं.अमित भट्ट को घूमने का काफी शौक है. यही वजह है कि वो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालर फैमिली के साथ ट्रिप करते रहते हैं. ये तस्वीर कपल के वेकेशन की है. जिसमें दोनों किसी पहाड़ी एरिया में पोज दे रहे हैं.

अमित और कृति दो जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स हैं. जिनका नाम देव और दीप भट्ट है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अमित का बेटा शो में टप्पू के दोस्त का रोल भी निभा चुकी है