चंद पैसों में Bajaj Pulsar150 को बना सकते हो अपना, कीमत मात्र स्मार्टफोन जितनी

0
Bajaj Pulsar150

चंद पैसों में Bajaj Pulsar150 को बना सकते हो अपना, कीमत मात्र स्मार्टफोन जितनी. जानिए क्या है पूरी डील Bajaj Auto के पास अलग अलग सेगमेंट में आने वाली बाइकों की एक लंबी रेंज मौजूद है और इस मौजूदा रेंज में से एक है बजाज पल्सर 150 (Bajaj pulsar 150) जिसे डिजाइन के अलावा स्पीड और माइलेज के लिए युवाओं के बीच पसंद किया जाता है।

यह भी पड़िये – युवाओं के दिलों की धड़कन Yamaha RX100 आ रही है मिनी बुलेट की रूप में, धमाकेदार साउंड से गरजा देंगी ऑटोसेक्टर

बजाज पल्सर 150 (Bajaj pulsar 150) को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1.17 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं मगर इसे खरीदने का बजट नहीं है तो यहां जान लीजिए इस बाइक के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये बाइक आपको आधी से भी आधी कीमत पर मिल सकती है।

यह भी पड़िये – DAP यूरिया के इस साल के नए भाव हुए जारी, अब किसानो की इतने रूपये में मिलेंगी एक बोरी

बजाज पल्सर 150 (Bajaj pulsar 150) पर मिलने वाले इन ऑफर्स को सेकंड हैंड व्हीकल्स की डील करने वाली अलग अलग वेबसाइट से लिया गया है जिसमें आप जानेंगे आज की सबसे सस्ती डील्स की डिटेल।

चंद पैसों में Bajaj Pulsar150 को बना सकते हो अपना, कीमत मात्र स्मार्टफोन जितनी

Bajaj pulsar150 2012 मॉडल की कीमत

सेकंड हैंड बजाज पल्सर 150 को कम से कम कीमत में खरीदने की पहली डील OLX वेबसाइट पर मिल रही है। यहां बजाज पल्सर का 2012 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। बाइक की कीमत 18,500 रुपये रखी गई है मगर इसके साथ सेलर की तरफ से कोई ऑफर या फाइनेंस प्लान नहीं मिलेगा।

Bajaj pulsar150 2013 मॉडल की कीमत

यूज्ड बजाज पल्सर 150 पर मिलने वाली दूसरी सस्ती डील DROOM वेबसाइट पर मिल रही है और यहां दिल्ली नंबर वाली पल्सर का 2013 मॉडल लिस्ट किया गया है। यहां इस बाइक की कीमत 20 हजार रुपये रखी गई है और इसके साथ फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।

Bajaj Pulsar150 2014 मॉडल की कीमत

Bajaj pulsar150 2014 मॉडल की कीमतबजाज पल्सर 150 सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली आज की तीसरी सस्ती डील QUIKR वेबसाइट पर मिल रहा है। यहां सेलर ने बजाज पल्सर का 2014 मॉडल लिस्ट किया है जिसका नंबर दिल्ली का है। बाइक की कीमत 25000 रुपये रखी गई है मगर इसके साथ कोई प्लान नहीं मिलेगा।

चंद पैसों में Bajaj Pulsar150 को बना सकते हो अपना, कीमत मात्र स्मार्टफोन जितनी

Bajaj pulsar 150 पर बताए गए इन ऑफर्स की डिटेल पढऩे के बाद आप बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर ऑनलाइन सेकंड हैंड बाइक खरीदने से पहले उसकी असली कंडीशन जरूर देख लें वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed