छोटा पॉकेट बड़ा धमाका निकली नई Maruti Eeco, तूफानी फीचर्स से बड़ी बड़ी गाड़ियों को देंगी कड़ी टक्कर

0
maruti eeco

छोटा पॉकेट बड़ा धमाका निकली नई Maruti Eeco, तूफानी फीचर्स से बड़ी बड़ी गाड़ियों को देंगी कड़ी टक्कर। मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी नई ईको कार के नए लुक में करेंगी एंट्री। मारुती कंपनी ने अपडेटेड ईको एमपीवी को 5.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च सकती है। मारुती सुजुकी ईको में जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार लुक दिया गया है। यह मध्यम वर्गीय परिवारों की पहली पसंद बन चुकी है।

यह भी पढ़िए – लाडली बहना योजना के तहत हर महीने मिलेंगे 1000 रूपये बस इन दस्तावेजों की होंगी जरूरत

Maruti Suzuki Eeco 2023 के फीचर्स

मारुती सुजुकी में आप को कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। मारुति Suzuki Eeco 2023 में रेक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, केबिन एयर फिल्टर और एक नया बैटरी सेवर फंक्शन देखने को मिल जाता है। इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, और एसी के लिए रोटरी कंट्रोल दिए गए है।

मारुती ईको में सेफ्टी के लिए इंजन इमोबिलाइजर, हैजार्ड स्विच, डुअल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, दरवाजों और विंडोज के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते है। यह एक ऐसी गाड़ी है जो आप को बजट में ढेरों फीचर्स के साथ मिलती है।

यह भी पढ़िए – Alto को मार्केट बिगाड़ने आ रही है रतन टाटा की पसंदीदा कार Tata Nano, पुरानी Nano से होंगी बिल्कुल अलग

Maruti Suzuki Eeco 2023 के नए अपडेटेड फीचर्स

मारुती में आप को कई नई चीजें देखने को मिलेंगी, Maruti suzuki eeco में नए बदलाव के साथ लांच किया गया है। नई मारुती ईको में बेहतर क्वालिटी बंपर दिए गए है। इस मारुती ईको की लंबाई 3,675mm, चौड़ाई 1,475mm और ऊंचाई 1,800mm रखी गई है। वहीं मारुती सुजुकी ईको में व्हीलबेस 2,350 mm दिया गए है।

Maruti Suzuki ईको में डुअल टोन इंटीरियर के साथ शानदार एसी, जबरदस्त केबिन स्पेस, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे स्मार्ट फीचर्स को शामिल किया गया है। यह फीचर्स गाड़ी को और भी शानदार बना सकते है।

Maruti Suzuki Eeco 2023 का इंजन

मारुती सुजुकी ईको में आप को बेहद पॉवरफुल इंजन मिलता है। मारुती ईको में 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। मारुती कंपनी का यह इंजन डिजायर, स्विफ्ट, बलेनो और बाकी मॉडलों में मिलता है। यह इंजन 6,000 rpm पर 80.76 ps की पावर और 104.4nm का पीक टॉर्क आउटपुट देने में सक्षम है। यह पुराने इंजन से ज्यादा पावरफुल इंजन दिया गया है।

Maruti Suzuki Eeco 2023 माइलेज

मारुती ईको के सीएनजी पर चलने पर पावर घटकर 71.65 ps और टॉर्क गिरकर 95 nm हो जाता है। मारुती सुजुकी ईको में पेट्रोल इंजन में 20.20 kmpl माइलेज और सीएनजी के साथ 27.05km /kg तक माइलेज देखा जा सकता है। मारुती सुजुकी ईको की यह कार आप के बजट में आप को मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed