छोटी फैमिली की पहली पसंद Maruti WagonR जल्द करेगी नए लुक में एंट्री, दमदार माइलेज और धासु फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर पर करेगी राज

 Maruti WagonR -छोटी फैमिली की पहली पसंद Maruti WagonR जल्द करेगी नए लुक में एंट्री, दमदार माइलेज और धासु फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर पर करेगी राज एक बार फिर मार्केट में अपने किलर लुक से गाहको का दिल मोह लेने वाली मारुती सुजुकी WagonR जल्द लेगी एंट्री, इस कार में बहुत से डिफरेंट प्रकार के सेफ्टी फीचर्स होंगे,आइये हम आने वाली मारुती की इस कार की डिटेल आपको बताते है!Maruti Suzuki WagonR

ये भी पढ़िए –इस नस्ल की गाय पशुपालको को बना देगी कम समय में लखपति, 3800 लीटर दूध देती है साल भर में दूध की कीमत मार्केट से भी ज्यादा

छोटी फैमिली की पहली पसंद Maruti WagonR जल्द करेगी नए लुक में एंट्री, दमदार माइलेज और धासु फीचर्स के साथ ऑटोसेक्टर पर करेगी राज

image 53

Maruti Suzuki WagonR अपने नए रापचिक लुक और शानदार माइलेज के साथ मारुती WagonR में 12 से भी जयादा मिल रहे सेफ्टी फीचर्स और इसमें ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीट बेल्ट रिमाइंडर, प्री-टेंशनर सीट बेल्ट, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सिक्यॉरिटी अलार्म, रियर पार्किंग सेंसर, सेंटर डोर लॉकिंग, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक और हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं. कार में स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर लॉक भी मिलता है, जो कार के स्पीड पकड़ते ही डोर्स को लॉक कर देता है. ये सभी सेफ्टी फीचर्स काफी काम के हैं.

WagonR

मारुति सुजुकी वैगन आर इंजन विकल्प Engen Option

मारुति सुजुकी वैगन आर इंजन विकल्प मारुती कार 1-लीटर यूनिट और 1.2-लीटर यूनिट में आती है।। जहां 1-लीटर इंजन 67 PS का अधिकतम पावर और और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.2-लीटर इंजन 90 PS का अधिकतम पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़े हैं। इस Maruti Suzuki WagonR कार का एक CNG मॉडल भी उपलब्ध है, जो 34 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देता है।Maruti Suzuki WagonR

image 54

ये भी पढ़िए –रतन टाटा की पहली पसंद Nano एक बार फिर स्पोर्टी लुक में मार्केट में मचाएगी तहलका, धासु माइलेज से Alto800 को भी पछाड़ देगी

मारुति सुजुकी वैगन कीमत Price

मारुति सुजुकी वैगन कीमत Maruti कार की कीमत 6.58 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि Maruti Suzuki WagonR 1-लीटर पेट्रोल मॉडल की कीमत 5.47 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा डुअल-टोन ट्रिम की कीमत 7.08 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि सीएनजी मॉडल की कीमत भी लगभग इतनी ही है. इस कीमत में आने वाली यह सबसे अच्छी कार Maruti Suzuki WagonR बन जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed