Coco Cola को टक्कर देने के लिए मुकेश अम्बानी ने पेश किया अपना Campa Cola, लांच होते ही coco कोला ने कम किये रेट

Coco Cola को टक्कर देने के लिए मुकेश अम्बानी ने पेश किया अपना Campa Cola, लांच होते ही coco कोला ने कम किये रेट। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड द्वारा अपने 50 साल पुराने प्रतिष्ठित पेय ब्रांड कैम्पा (Campa) को रिलॉन्च किए जाने की चुनौती को देखते हुए कोका-कोला Coca Cola ने प्रमुख राज्यों में अपनी कुछ सबसे कम स्टॉक रखने वाली यूनिट्स की कीमतों में कटौती की है. कोका-कोला ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब तापमान बढ़ने के साथ ही ठंडे पेय पदार्थों की मांग में तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है..
यह भी पढ़िए – गेहूँ सोयाबीन के भाव में हुआ बड़ा बदलाव, देखिये क्या है आज के नए भाव
Coco Cola को टक्कर देने के लिए मुकेश अम्बानी ने पेश किया अपना Campa Cola, लांच होते ही coco कोला ने कम किये रेट
3 फ्लेवर में पेश की Campa Cola
इस डील के बार कंपनी की योजना दिवाली पर प्रोडक्ट लॉन्च करने की थी. लेकिन बाद में इसे होली 2023 तक के लिए बढ़ा दिया गया. हाल ही में 50 साल पुराने इस बेवरेज ब्रांड Campa Cola के ऑरेंज, लेमन और कोला फ्लेवर को पेश किया गया. इन तीनों फ्लेवर के लॉन्च होने से बाजार में पहले से मौजूद पेप्सी, कोका-कोला और स्प्राइट को टक्कर मिल रही है. कैंपा कोला के तीन फ्लेवर बाजार में आने से दूसरी कंपनियां दबाव में हैं.
यह भी पढ़िए – TVS ने पेश की स्पोर्टी लुक में अपनी रापचिक बाइक TVS Raider 125, स्मार्ट फीचर्स से bajaj प्लसर को देंगी मात
Coco Cola ने कम किये दाम
तापमान बढ़ने और सॉफ्ट ड्रिंक की मांग में इजाफा होने के चलते कोका-कोला (Coca Cola) ने कई राज्यों में अपने प्रोडक्ट की कीमतों में कटौती का फैसला किया है, जहां सबसे कम स्टॉक रखा जाता है. बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक, कंपनी ने 200ML की बोतल की कीमत में 5 रुपये की कटौती की है.
Coco Cola को टक्कर देने के लिए मुकेश अम्बानी ने पेश किया अपना Campa Cola, लांच होते ही coco कोला ने कम किये रेट
छोटे से लेकर बड़े पैक में मिलेंगी Campa Cola
200, 500 और 600 मिलीलीटर के पैक के अलावा कंपनी 1 और 2 लीटर के घरेलू पैक में भी किया है। आरसीपीएल ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से शुरू करके पूरे भारत में अपने कोल्ड बेवरेज पोर्टफोलियो का रोल-आउट किया है।